Jammu Kashmir Ceasefire Violation: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर आज दोपहर 3 बजे पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया.
Trending Photos
Jammu Kashmir Ceasefire Violation: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर आज दोपहर 3 बजे पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया. पाक सेना ने करीब 15 राउंड गोलियां चलाईं. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से फायरिंग बंद हो गई. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.
सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान की गोलाबारी जारी
फरवरी 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम समझौता हुआ था, लेकिन पाकिस्तान लगातार इसका उल्लंघन कर रहा है. पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तानी सेना ने कई बार गोलाबारी की है..
11 सितंबर 2024- कनाचक सेक्टर, जम्मू
14 फरवरी 2024- आरएस पुरा सेक्टर, जम्मू
09 नवंबर 2023- रामगढ़ सेक्टर, सांबा
27 अक्टूबर 2023- अरनिया सेक्टर, जम्मू
अब एक बार फिर आज पुंछ LoC पर पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.
घुसपैठ की कोशिशें तेज सेना हाई अलर्ट पर
पाकिस्तान संघर्षविराम के उल्लंघन के साथ-साथ आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें भी तेज कर रहा है. 11 फरवरी को जम्मू के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने एक IED धमाका किया, जिसमें एक कैप्टन समेत दो जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. खुफिया एजेंसियों के अनुसार, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हमास जैसे आतंकी संगठनों की बैठक हुई है, जिसके बाद भारत में आतंकी हमलों की साजिशें तेज हो गई हैं. ऐसे में भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
राजौरी-पुंछ में बढ़ी गतिविधियां
घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने में भारतीय सेना को एक और सफलता मिली है. 9 फरवरी को जम्मू के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एक संदिग्ध घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया, जिसने अपना नाम रहमान बताया. पूछताछ में पता चला कि वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के कोटली इलाके का रहने वाला है. इससे पहले 30 और 31 जनवरी को भी पुंछ LoC पर आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया. लगातार हो रही इन घटनाओं से साफ है कि पाकिस्तान अपनी आतंकी साजिशों से बाज नहीं आ रहा है.
भारतीय सेना पूरी तरह मुस्तैद
पाकिस्तान की ओर से जारी इन नापाक हरकतों को देखते हुए भारतीय सेना ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे गांवों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. सेना और बीएसएफ के जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, ताकि पाकिस्तान की किसी भी साजिश को तुरंत नाकाम किया जा सके. भारतीय सेना ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि वह हर हाल में अपनी सीमा की सुरक्षा करेगी और किसी भी घुसपैठ या संघर्षविराम उल्लंघन का करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.