संसद का धक्का कांड: पूछताछ के लिए राहुल को बुलाएगी पुलिस, BJP सांसदों का भी बयान होगा दर्ज
Advertisement
trendingNow12566999

संसद का धक्का कांड: पूछताछ के लिए राहुल को बुलाएगी पुलिस, BJP सांसदों का भी बयान होगा दर्ज

Rahul Gandhi News: बीजेपी सांसदों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने उकसाने और हमला करने का प्रयास किया. वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी सांसदों ने मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ दुर्व्यवहार किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

संसद का धक्का कांड: पूछताछ के लिए राहुल को बुलाएगी पुलिस, BJP सांसदों का भी बयान होगा दर्ज

Parliament Push Case: संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस अपनी जांच तेज कर रही है. शुक्रवार को पुलिस घटना में घायल हुए दो सांसदों के बयान दर्ज कर सकती है और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस संसद सचिवालय को पत्र लिखकर उस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की मांग कर सकती है, जहां कथित घटना घटी थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले को स्थानीय पुलिस से अपराध शाखा को सौंपने पर भी विचार कर रहे हैं.

संसद मार्ग थाने में मामला..

इस मामले में भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में मामला दर्ज किया गया है. इनमें स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, गंभीर चोट पहुंचाने, दूसरों के जीवन को खतरे में डालने, आपराधिक बल का प्रयोग, और आपराधिक धमकी जैसे आरोप शामिल हैं. यह मामला बीजेपी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ, जिसमें आरोप लगाया गया कि धक्का-मुक्की के दौरान राहुल गांधी ने हमला और उकसाने का प्रयास किया. इस घटना में बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हुए थे.

पूछताछ के लिए बुलाए जाने की संभावना

पुलिस सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने की संभावना है. इसके साथ ही घटना के गवाह रहे अन्य सांसदों के बयान भी दर्ज किए जा सकते हैं. पुलिस अधिकारियों की एक टीम घायल सांसदों सारंगी और राजपूत से अस्पताल में मुलाकात कर सकती है और उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स भी जांच का हिस्सा बनाई जाएंगी. इन बयान और रिपोर्ट्स के आधार पर मामले की दिशा तय की जाएगी.

बीजेपी सांसदों ने बृहस्पतिवार को संसद मार्ग थाने पहुंचकर इस घटना की शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज भी मौजूद थे. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने बीजेपी सांसदों और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ धक्का-मुक्की की. कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि बीजेपी सांसदों ने ही राहुल गांधी और खरगे को धक्का दिया. कांग्रेस ने इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने थाने जाकर इस मामले में विस्तृत शिकायत दर्ज की. इसमें दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी शामिल थे. उन्होंने बीजेपी पर अपने नेताओं को बदनाम करने का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है और घटना के सभी तथ्यों को खंगालने के लिए जरूरी कदम उठा रही है. पीटीआई इनपुट

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news