Patna Terror Module: पटना टेरर मामले में नामजद आरोपी सनाउल्लाह उर्फ आकिब के पिता ने अपने बेटे सनाउल्लाह के PFI संगठन से जुड़े होने बात कबूल करते हुए कहा कि यहां कभी-कभी सार्वजनिक तो कभी-कभी गोपनीय मीटिंग जरूर होती थी.
Trending Photos
Patna Terror Module accused Sanaullah connection with PFI: पटना टेरर मामले में नामजद आरोपी सनाउल्लाह उर्फ आकिब का पीएफआई संगठन में भाग लेने और झंडा फहराने सहित कई गतिविधि का पुराना वीडियो सामने आया है. वहीं, सनाउल्लाह के पिता शमशेर अहमद आखिरकार मीडिया के सामने आए और अपने बेटे को बेकसूर बताते हुए पुलिस द्वारा लगाए सभी आरोपों को न सिर्फ निराधार और बेबुनियाद बताया, बल्कि पुलिस पर ही झूठे आरोप लगाने की बात कही.
छात्र जीवन से PFI से जुड़ा था सनाउल्लाह
हालांकि, उन्होंने अपने बेटे सनाउल्लाह के PFI संगठन से जुड़े होने बात कबूल करते हुए कहा कि यहां कभी-कभी सार्वजनिक तो कभी-कभी गोपनीय मीटिंग जरूर होती थी. शमशेर अहमद ने बताया की छात्र जीवन काल से ही उनका बेटा सनाउल्लाह पीएफआई (PFI) से जुड़ा था. शमशेर अहमद ने कहा कि यहां कभी-कभी सार्वजनिक तो कभी-कभी गोपनीय मीटिंग जरूर होती थी. फिलहाल 13 जुलाई से उनका बेटा घर नहीं आया है. बेटे के ठिकाने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
पटना से सामने आए PFI के पुराने वीडियो में नज़र आया सनाउल्लाह, खुलेंगे बड़े राज ?#PFI #Patna @ramm_sharma pic.twitter.com/5DxCcuFfsf
— Zee News (@ZeeNews) July 18, 2022
'ईडी को घर पर छापेमारी में कुछ नहीं मिला'
शमशेर अहमद ने बताया कि आरोप लगाना गलत है. आरोप को सही साबित करें, तब हमलोग समझेंगे. ईडी (ED) ने हमारे घर पर छापेमारी की थी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. बेटे पर गलत इल्जाम लगाया जा रहा है. अब प्रशासन मारपीट कर कुछ भी कहवा ले, वह अलग बात है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
लाइव टीवी