गुजरात का ये गांव बना देश का पहला सोलर पावर गांव, PM मोदी ने किया घोषित
Advertisement
trendingNow11387339

गुजरात का ये गांव बना देश का पहला सोलर पावर गांव, PM मोदी ने किया घोषित

Gujarat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को करोड़ों रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखी. उन्होंने गुजरात के मेहसाणा जिले के मोढेरा गांव को भारत का पहला 24x7 सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया.

गुजरात का ये गांव बना देश का पहला सोलर पावर गांव, PM मोदी ने किया घोषित

Modhera Solar Powered Village: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के मोढेरा में कई योजनाओं की आधारशिला रखी और करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को समर्पित किया. उन्होंने गुजरात के मेहसाणा जिले के मोढेरा गांव को भारत का पहला 24x7 सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया. उन्होंने कहा कि आज मोढेरा के लिए, मेहसाणा के लिए और पूरे नॉर्थ गुजरात के लिए विकास की नई ऊर्जा का संचार हुआ है. बिजली, पानी से लेकर रोड, रेल तक डेयरी से लेकर कौशल विकास और स्वास्थ्य से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स का आज लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.

'देशभर में हो रही मोढेरा की चर्चा'

पीएम मोदी ने कहा, 'बीते कुछ दिनों से सूर्य ग्राम को लेकर के, मोढेरा को लेकर के पूरे देश में चर्चा चल पड़ी है. कोई कहता है कभी सोचा नहीं था कि सपना हमारी आंखों के सामने साकार हो सकता है. आज सपना सिद्ध होता देख रहे हैं. जिस मोढेरा को सदियों पहले मिट्टी में मिलाने के लिए आक्रांताओं ने क्या कुछ नहीं किया,जिस मोढेरा पर भांति-भांति के अत्याचार हुए. वो मोढेरा अब अपनी पौराणिकता के साथ-साथ आधुनिकता के लिए भी दुनिया में मिसाल बन रहा है.'

सोलर पावर को बढ़ावा देने के लिए सरकार दे रही मदद

उन्होंने कहा, 'गुजरात का यही तो सामर्थ्य है, जो आज मोढेरा में नजर आ रहा है. वो गुजरात के हर कोने में मौजूद है. अब तक ये होता था कि सरकार बिजली पैदा करती थी और जनता खरीदती थी. केंद्र सरकार ये प्रयास कर रही है कि अब लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगाएं. देश में सोलर पॉवर को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जा रही है. ये प्रोजेक्टस रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे। किसानों और पशु पालकों की आय बढ़ाने में मदद करेंगे और इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं को भी विस्तार देंगे.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news