पूरी बाजू की शर्ट, अंगवस्त्रम और गले में रुद्राक्ष की माला; आदि शंकराचार्य की जन्मस्थली पर इस अंदाज में दिखे पीएम मोदी
Advertisement
trendingNow11331393

पूरी बाजू की शर्ट, अंगवस्त्रम और गले में रुद्राक्ष की माला; आदि शंकराचार्य की जन्मस्थली पर इस अंदाज में दिखे पीएम मोदी

Who was Adi Shankaracharya: पीएम मोदी दो दिवसीय केरल दौरे पर हैं. उन्होंने गुरुवार को आदिशंकराचार्य की जन्मस्थली में 45 मिनट बिताए और पूजा-अर्चना की. आदि शंकर अपने 'अद्वैत' दर्शन को लेकर जाने जाते हैं.

पूरी बाजू की शर्ट, अंगवस्त्रम और गले में रुद्राक्ष की माला; आदि शंकराचार्य की जन्मस्थली पर इस अंदाज में दिखे पीएम मोदी

PM Modi Kerala Visit: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के केरल दौरे पर हैं. उन्होंने गुरुवार को 'आदि शंकर जन्म भूमि क्षेत्रम' में पूजा-अर्चना की, जो आदि शंकराचार्य की जन्मस्थली है. यह जगह केरल के एर्णाकुलम जिले के कलाडी गांव में है. पीएम मोदी इस दौरान पारंपरिक पोशाक में नजर आए. पीएम मोदी ने यहां 45 मिनट बिताए और पूजा-अर्चना की.

पीएम मोदी गले में रुद्राक्ष, पारंपरिक लुंगी, अंगवस्त्रम और पूरी बाजू की शर्ट में नजर आए. उनकी ये वेशभूषा यहां की संस्कृति से पूरी तरह मेल खा रही थी. यह पहला मौका था, जब पीएम मोदी केरल में इस स्टाइल में दिखाई दिए. पीएम मोदी ने उत्तराखंड स्थित केदारनाथ मंदिर में आदि शंकराचार्य की 12 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था. तब भी वह रुद्राक्ष पहने नजर आए थे. 

इससे पहले, उन्होंने नेदुम्बासरी में कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के पास एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारत के इन दार्शनिक संत के योगदान को याद किया और कहा कि आदि शंकर की धरोहर को श्री नारायण गुरु, चट्टम्पी स्वामीकल और अय्यंकाली जैसे कई संत एवं समाज सुधारक केरल से बाहर ले गए. आदि शंकर अपने 'अद्वैत' दर्शन को लेकर जाने जाते हैं. पीएम मोदी आदिशंकर की जन्मस्थली पर गए. यह जगह पेरियार नदी के तट पर स्थित है. 

कई प्रोजेक्ट्स का किया शुभारंभ

ओणम से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केरल में कोच्चि मेट्रो और रेलवे की 4,500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इनमें कमीशनिंग और विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है, जिससे राज्य में कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा.  पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र ने अब तक केरल में विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है और बताया कि कनेक्टिविटी से राज्य में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. आज पीएम मोदी भारतीय नौसेना में स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को कमीशन करेंगे.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news