Beawar:सदर थाना पुलिस की कार्रवाई, विद्युत ट्रांसफार्मर की डीपी से आयल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1361314

Beawar:सदर थाना पुलिस की कार्रवाई, विद्युत ट्रांसफार्मर की डीपी से आयल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

सदर पुलिस ने विद्युत ट्रांसफार्मर की डीपी से आयल चोरी के प्रकरण का मामल में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो सौ से अधिक मामलों में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Beawar:सदर थाना पुलिस की कार्रवाई, विद्युत ट्रांसफार्मर की डीपी से आयल चोरी के  दो आरोपी गिरफ्तार

Beawar: अजमेर के ब्यावर में सदर थाना पुलिस के  विद्युत ट्रांसफार्मर की डीपी से आयल चोरी के प्रकरण का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो सौ से अधिक मामलों में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः  दर्दनाक: एएनएम ने फांसी लगाकर कह दिया दुनिया को अलविदा, सुसाइड नोट में लिखी दर्दनाक कहानी

वही इस मामले अन्य दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.  जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल तौशीक एवं गजेंद्र मीणा की सूचना पर ब्यावर, नसीराबाद, मांगलियावास, खरवा के आसपास में विद्युत ट्रांसफार्मर की डीपी से हो रही लगातार ऑयल चोरी की वारदात  के आरोपी  मस्तान और उसके साथी सुरेंद्र को संदिग्ध टेम्पू में खरावा के होटल के पास से पकड़ा है.

यह भी पढ़ेंः लालसोट: पुलिस ने नकबजनी और चोरी के मामले में छह लोगों को किया गिरफ्तार

 पुलिस ने मौके से एक पिकअप जीप बरामद की है. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दो सौ से अधिक विद्युत ट्रांसफार्मर से आयल चोरी करने की वारदात को अंजाम  को कबूल किया है. फिलहाल पुलिस  आरोपियों से चोरी के माल की बरामदगी के बारे में  पूछताछ करने में जुटी  है.

Reporter: Dilip Chouhan

Trending news