चितौड़गढ़ कलेक्टर ने ग्राम पंचायत आकोला का किया दौरा, इन कार्यों को जांचा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1490055

चितौड़गढ़ कलेक्टर ने ग्राम पंचायत आकोला का किया दौरा, इन कार्यों को जांचा

चितौड़गढ़ कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने आकोला क्षेत्र का दौरा कर ग्राम पंचायत आकोला महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा कार्य) का किया निरीक्षण, ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय में ग्रामीणों से हुए रुबरू.

चितौड़गढ़ कलेक्टर ने ग्राम पंचायत आकोला का किया दौरा, इन कार्यों को जांचा

आकोलाः इस मौके पर चितौड़गढ़ कलक्टर के दौरे के दौरान उपखण्ड अधिकारी भावना सिंह, तहसीलदार अंकित सामरिया, चित्तौड़गढ़ अधिक्षण अभियंता (एक्शन) रमेश पुंगलिया, सहायक अभियंता रामलाल मालव, भूपालसागर विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी, कनिष्ठ अभियंता मुकेश टेलर, ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) पारस विश्नोई, कनिष्क सहायक बाला कुमारी खंगारोत, पूर्व प्रधान भगवती लाल हिंगड़, सरपंच तारा मालीवाल, उपसरपंच भेरूलाल जाट, श्यामलाल नाई, उदयलाल चपलोत एवं पुलिस प्रशासन सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने सबसे पहले आकोला नरेगा कार्य बेड़च नदी पुलिया से मालियों की भागल शमशान तक ग्रेवाल रास्ते पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया ग्रेवल सड़क की लम्बाई चौड़ाई ग्रेवल कहा से आ रहा, ग्रेवल की क्वालिटी एवं लेबर की संख्या आदि का निरीक्षण किया. 

नरेगा निरीक्षण के पश्चात आकोला की प्रसिद्ध हेंड प्रिंट पर सुरेश छीपा, भेरूलाल छीपा सहित पैदल चल कर घरों में चल रहे रंगाई छपाई का अवलोकन निरिक्षण किया.

 इसके पश्चात जिला कलेक्टर पोसवाल ने (पैदल) चल कर मुख्य मेंन बाजार होते हुए जर्जर पेयजल टंकी का अवलोकन निरीक्षण कर नई टंकी का निर्माण का आश्वासन दिया. 

यहीं से पैदल चलकर ही गांव में गुजरते हुए ग्राम पंचायत के मिनी सचिवालय में ग्रामीणों से रूबरू होने पर विद्यालय में कमरे बनाने व चित्तौड़गढ़- भीलवाड़ा आदि आवागमन के लिए रोड़वेज की ग्रामीणों ने मांग रखी, आकोला में जिला कलेक्टर के पदस्थापन के बाद पहली बार आने पर प्रशासन व अन्य विभागीय अधिकारी अलर्ट मोड पर नजर आये.

 जिला कलेक्टर के पहलीबार आकोला में शिरकत करने पर ग्राम पंचायत द्वारा साफा पहनाने की रस्म अदा कर कलेक्टर का स्वागत किया. अंत में जाते हुए हस्तशिल्प आधारित रंगाई छपाई उद्योग के आधुनिकीकरण के साथ-साथ इसे बढावा देने व दस्तकारों को आवश्यक सुविधाएं एक ही छत के नीचे मुहैया करवाने के मकसद से कस्बे में जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से कॉमन फेसिलिटी सेंटर भवन का निरीक्षण किया.

Reporter- Deepak Vyas

Trending news