न्याययिक कर्मचारियों ने एकत्रित होकर किया सुंदरकांड का पाठ, ये है वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1473479

न्याययिक कर्मचारियों ने एकत्रित होकर किया सुंदरकांड का पाठ, ये है वजह

मंगलवार को समस्त न्यायिक कर्मचारियों ने धरना स्थल पर एकत्रित होकर कचहरी परिसर में रैली निकाली. 

न्याययिक कर्मचारियों ने एकत्रित होकर किया सुंदरकांड का पाठ, ये है वजह

Dholpur:  न्यायालय परिसर धौलपुर में जयपुर के न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की मौत के मामले को लेकर न्यायिक कर्मचारियों ने सांतवे दिन भी आंदोलन को जारी रखा. आंदोलन स्थल पर सभी कर्मचारियों ने एकत्रित होकर सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीस का पाठ किया ताकि न्यायिक विभाग के उच्चाधिकारियों को सद्बुद्वि प्राप्त हो.

मंगलवार को समस्त न्यायिक कर्मचारियों ने धरना स्थल पर एकत्रित होकर कचहरी परिसर में रैली निकाली. रैली में कर्मचारियों ने मृतक सुभाष मेहरा की मृत्यु बावत एफआईआर दर्ज करने एवं दोषियों को सजा दिलाने जाने के नारे लगाए.

धरना स्थल जिला न्यायालय धौलपुर के सामने एकत्रित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मनीष शर्मा ने कहा कि न्याय प्रणाली इस कदर सुस्त हो चुकी है कि हमारे साथी भाई की न्यायिक अधिकारी के निज आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई. उसके बाद भी न्यायिक अधिकारियों द्वारा उक्त घटना की आज दिनांक तक एफआईआर तक दर्ज नहीं होने दी है. जिस कारण सभी कर्मचारी भाईयों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा कि जब हम लोगों की ही इस विभाग में सुनवाई नहीं हो सकती है तो किसी अन्य व्यक्ति को यहां कैसा न्याय मिलेगा.

इस अवसर पर जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमबाबू शर्मा ने कहा कि सभी कर्मचारियों से एकजुट होकर आंदोलन को गति प्रदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम लोगों की एकजुटता को देखकर इस विभाग को हमारे साथी कर्मचारियों की मांगों को सुनना होगा और तब जाकर इस आंदोलन को समाप्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे देश को आजाद हुए समय हो चुका है परन्तु न्याय विभाग में अभी तक अंग्रेजों द्वारा बनाई गई दास प्रथा आज भी जीवित है. हम सभी कर्मचारियों को आज इस दास प्रथा को खत्म करना ही होगा ताकि हमारे किसी अन्य भाई के साथ सुभाष मेहरा जैसी घटना घटित ना हो.

इस अवसर पर प्रांतीय प्रतिनिधि विनय शुक्ला ने कहा कि जयपुर के न्यायालय में कार्यरत हमारे साथी भाई मृतक सुभाष मेहरा की मृत्यु हुई जिसकी निष्पक्ष जांच नहीं होने एवं मामला दर्ज नहीं होने के कारण सभी कर्मचारी भाई आज एकजुट होकर आंदोलन की ओर अग्रसर हो गए है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का शोषण इस कदर तक पहुंच चुका है कि वह अब आक्रोश के रूप में निकालकर बाहर आ रहा है.

इस अवसर पर एमएसीटी कोर्ट के राजकुमार, अमित, हारून, आदिल, साबिर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के राहुल, मोहन, सुरेन्द्र मौजूद रहे और उन्होंने साथी कर्मचारियों का हौंसला बढ़ाकर आंदोलन को गति प्रदान की। सामूहिक अवकाश के सातवें दिन बृजेश शर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रवीन, संदीप, अंकित, संजय तायब सिंह, दीपक दुबे, दीपक शर्मा, सुरेन्द्र, शम्भूदयाल, मोहन, रोहित चिरावत, अमरचंद, अमरफल, पवल सिंघल, राजेन्द्र सक्सेना, पिंटू बाबू, हरिओम, राधावल्लभ, नरेन्द्र यादव, सचिन शर्मा सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे.

Reporter- Bhanu Sharma

 

ये भी पढ़े..

इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायकों की बढ़ी मुसीबत, हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर और सचिव से मांगा जवाब

राहुल गांधी की यात्रा में चर्चा का विषय बनी सचिन पायलट की ये टी-शर्ट, जाने क्या है वजह

Trending news