Mahesh Babu Birthday: महेश बाबू हैं क्यूटनेस और एक्शन का सॉलिड पैकेज, पढ़ें शॉकिंग फैक्ट्स
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1817095

Mahesh Babu Birthday: महेश बाबू हैं क्यूटनेस और एक्शन का सॉलिड पैकेज, पढ़ें शॉकिंग फैक्ट्स

Mahesh Babu Birthday: महेश बाबू का जन्म सन 1975 में 9 अगस्त को चेन्नई में साउथ इंडस्ट्री के मशहूर राम कृष्णा घट्टामनेनी के घर पर हुआ था. महेश बाबू ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. इसके बाद 4 साल की उम्र में ही उन्होंने फिल्म 'नीडा' में एक्टिंग की. 

Mahesh Babu Birthday: महेश बाबू हैं क्यूटनेस और एक्शन का सॉलिड पैकेज, पढ़ें शॉकिंग फैक्ट्स

Mahesh Babu Birthday: 'प्रिंस ऑफ़ टॉलीवुड' कहे जाने वाले साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी एक्टिंग और एक्शन के दम पर महेश बाबू ने दमदार पहचान बनाई है. उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे सफल एक्टर की लिस्ट में गिना जाता है. महेश बाबू के फैंस को यह जानकर बड़ी खुशी होगी कि उन्हें 'प्रिंस ऑफ टॉलीवुड' कहा जाता है. 

महेश बाबू के लिए लोगों की दीवानगी केवल दक्षिण भारत में ही नहीं बल्कि पूरे देश और दुनिया में फैली है. महेश बाबू ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिन्हें देखने के बाद उनके फैंस तालियां-सीटियां कर बजाने लगते हैं. आज हम महेश बाबू के जन्मदिन पर उनसे जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स बताते हैं. 

यह भी पढ़ें- OMG: सचिन मीणा की पाकिस्तानी महबूबा सीमा हैदर को लेकर ये क्या कह गए सनी देओल!

महेश बाबू का जन्म सन 1975 में 9 अगस्त को चेन्नई में साउथ इंडस्ट्री के मशहूर राम कृष्णा घट्टामनेनी के घर पर हुआ था. महेश बाबू ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. इसके बाद 4 साल की उम्र में ही उन्होंने फिल्म 'नीडा' में एक्टिंग की. इसके बाद एक्टर महेश ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म  'राजकुमारुडू' से की. यही वह फिल्म थी, जिसके जरिए महेश बाबू ने टॉलीवुड में कदम रखा था. महेश बाबू को लोगों ने इतना ज्यादा पसंद किया कि उन्हें कभी वापस मुड़कर देखने का मौका ही नहीं मिला. 

जानकारी के मुताबिक, महेश बाबू का बचपन मद्रास में अपनी नानी के पास गुजरा. उन्होंने चेन्नई के लोयोला कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आज भी महेश बाबू को तेलुगु पढ़नी और लिखनी, दोनों ही नहीं आती है. इंट्रेस्टिंग बात तो यह है कि जब उनके डायलॉग की बात आती है तो वह इन्हें रट्टा मारकर याद करते हैं. 

महेश बाबू ने कम समय में ही काफी सारे अवॉर्ड को अपने नाम कर लिया. महेश बाबू को पांच फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड, चार साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड, तीन सिनेमा अवॉर्ड, एक आईफा उत्सव अवॉर्ड और आठ नंदी अवॉर्ड मिल चुके हैं. महेश बाबू एक्टिंग तो करते ही हैं, इसके साथ ही वह फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में भी काफी एक्टिव रहते हैं. महेश बाबू एंटरटेनमेंट के नाम से उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है. फिल्म प्रोडक्शन के साथ-साथ महेश बाबू सामाजिक सेवा में भी काफी एक्टिव रहते हैं. हील-ए-चाइल्ड नाम से इनका खुद का एनजीओ चल रहा है और इसके अलावा इन्होंने 2 गांव भी गोद ले रखे हैं.

यह भी पढ़ें- इन 'हरियाणवी डांसर्स' के ठुमकों पर फिदा है पूरा जमाना, इनकी हर अदा है कातिलाना  

महेश बाबू की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह नम्रता शिरोड़कर को फिल्म 'वामसी' से शूटिंग के दौरान सही डेट कर रहे थे. 4 साल के लंबे अफेयर के बाद महेश बाबू और नम्रता ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला लिया और 10 फरवरी 2005 में उन्होंने शादी कर ली. सबसे ज्यादा तो हैरानी आपको इस बात की होगी कि महेश बाबू एक्टिंग के साथ-साथ गायकी में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं. उन्होंने फिल्म जलसा और बादशाह के लिए अपनी आवाज दी है.  इसके साथ उन्होंने फिल्म बिजनेसमैन के लिए भी गाना गया है. स्टाइल-लुक्स के मामले में महेश बाबू काफी यूनिक हैं. साल 2013 में तो महेश बाबू ने शाहरूख, आमिर, सलमान को पीछे करते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया था और वह टाइम्स के मोस्ट डिजायरेबल मैन भी बन गए थे.

Trending news