Rajasthan Breaking: लंबे इंतजार के बाद जारी हुई RPS की तबादला सूची,जानें किसका कहां हुआ ट्रांसफर,यहां देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2150983

Rajasthan Breaking: लंबे इंतजार के बाद जारी हुई RPS की तबादला सूची,जानें किसका कहां हुआ ट्रांसफर,यहां देखें लिस्ट

Rajasthan Breaking news: राजस्थान में RPS तबादला सूची में जयपुर कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल किया गया है. जानें किसका कहां हुआ ट्रांसफर,यहां देखे पूरी लिस्ट. 

 

फाइल फोटो.

Rajasthan Breaking news: राजस्थान से आरपीएस में तबादले को लेकर बड़ी खबर है. बता दें कि लंबे इंतजार के बाद आरपीएस की तबादला सूची जारी कर दी गई है. आप यहां आसानी से जान सकते हैं कि  किसका कहां ट्रांसफर किया गया है. 

लंबे समय से था इंतजार

पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है.317 डिप्टी SP के  तबादले हुए हैं, 317 डीएसपी के तबादले किए गए हैं, कई सर्कल के बदले गए CO और एसीपी, DGP यूआर साहू ने जारी की तबादला सूची, लंबे समय से किया जा रहा था तबादला सूची का इंतजार.

अशोक कुमार चौहान को चौमूं लगाया गया है, ACP गोविंदगढ़ ,सीओ बालाराम चौधरी का भी तबादला किया गया है.  राजेश कुमार जांगिड़ को गोविंदगढ़ लाया गया है. डिप्टी गोविंदगढ़ से बालाराम चौधरी का जयपुर तबादला किया गया है.

 

RPS तबादला सूची में जयपुर कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. हरिशंकर शर्मा को एसीपी रामगंज जयपुर, कमिश्नरेट भोपाल सिंह भाटी को एसीपी शास्त्री नगर जयपुर, कमिश्नररेट शिवरतन गोदारा को एसीपी आमेर, जयपुर कमिश्नरेट रूद्रप्रकाश शर्मा को CO अजमेर, उत्तर गौरी शंकर बोहरा को डिप्टी एसपी जेडीए जयपुर, संजय कुमार शर्मा एसीपी मानसरोवर जयपुर भेजा गया है.

वहीं, कमिश्नररेट सुरेंद्र सिंह चौधरी को एसीपी बगरू जयपुर, अनिल कुमार शर्मा को एसीपी सदर जयपुर कमिश्नर रेट, आदित्य पूनिया को एसीपी मालवीय नगर जयपुर कमिश्नररेट, कैलाश जिंदल एसीपी सोडाला को जयपुर कमिश्नरेट, निहाल सिंह को डिप्टी एसपी जेडीए जयपुर के लिए भेजा गया है.

अजय कुमार शर्मा डिप्टी एसपी को नगर निगम ग्रेटर जयपुर, लक्ष्मी सुथार को एसीपी आदर्श नगर जयपुर कमिश्नररेट, बलराम जाट को एसीपी अशोक नगर जयपुर कमिश्नरेट, अनूप सिंह डागुरएसीपी को कोतवाली जयपुर कमिश्नरेट, अशोक कुमार चौहान एसीपी चौमूं को जयपुर कमिश्नररेट

हेमेंद्र शर्मा सीओ सवाई माधोपुर, उदय सिंह मीणा एसीपी ट्रैफिक को जयपुर कमिश्नररेट, अमीर हसन एसीपी चाकसू को जयपुर कमिश्नररेट,धर्मवीर सिंह चौधरी एसीपी को ट्रैफिक को दक्षिण जयपुर ,कमिश्नर रेट मृत्युंजय मिश्रा को CO निवाई भेजा गया है.

रिपोर्टर- विनय पंत

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी देंगे सड़क विकास की बड़ी सौगात,राजस्थान के खाते में भी ये दो बड़ी परियोजना

 

 

Trending news