जयपुर: RCA में घमासान जारी, RS नान्दू के आरोपों पर आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा का पलटवार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1380803

जयपुर: RCA में घमासान जारी, RS नान्दू के आरोपों पर आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा का पलटवार

आरसीए सचिव महेन्द्र शर्मा का कहना है कि "संविधान में स्पष्ट है कि जब तक नई कार्यकारिणी का गठन नहीं हो जाता है तब तक पुरानी कार्यकारिणी काम करती रहेगी. हमारे टूर्नामेंट चल रहे हैं. यह मिडिल टाइम है. टीमें खेलने जा रही हैं तो क्या क्रिकेट बंद कर दें. 

जयपुर: RCA में घमासान जारी, RS नान्दू के आरोपों पर आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा का पलटवार

Jaipur: साल के कार्यकाल के बाद RCA कार्यकारिणी का समय 3 अक्टूबर को समाप्त हो चुका है तो वहीं आरसीए के दूसरे गुट में शामिल नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेंद्र सिंह नान्दू की ओर से आरसीए कार्यकारिणी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. 

आर एस नान्दू द्वारा लगाए गए आरोपों पर पहली बार आरसीए कार्यकारिणी की ओर से जवाब दिया गया है. नान्दू द्वारा उठाए गए सवालों पर आरसीए के सचिव महेंद्र शर्मा ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है.

यह भी पढे़ं- CM गहलोत ने ली ACB की समीक्षा बैठक, कहा- जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप ही हो रहा काम

आरसीए सचिव महेन्द्र शर्मा का कहना है कि "संविधान में स्पष्ट है कि जब तक नई कार्यकारिणी का गठन नहीं हो जाता है तब तक पुरानी कार्यकारिणी काम करती रहेगी. हमारे टूर्नामेंट चल रहे हैं. यह मिडिल टाइम है. टीमें खेलने जा रही हैं तो क्या क्रिकेट बंद कर दें. सुप्रीम कोर्ट की शिफारिशों के आधार पर बना हुआ संविधान है. जो भी कार्यकारिणी चल रहा है, वो नई कार्यकारिणी तक काम करेगी. चुनाव हमने 8 सितंबर को घोषित किए थे, 4 अक्टूबर को हमारा कार्यकाल खत्म हो रहा था लेकिन हाईकोर्ट ने 29 अक्टूबर को चुनाव पर रोक लगा दी थी.

यह भी पढे़ं- हाईकोर्ट सहित राजस्थान के सभी बार एसोसिएशन के चुनाव पर रोक, मांगा जवाब

आगे उन्होंने कहा कि स्पोटर्स एक्ट में केवल तीन साल के कार्यकाल को ही लिखा गया हैं. उसके आगे का साइलेंट हैं. जब तक नई बॉडी नहीं होगी तब तक आरसीए की पुरानी बॉडी काम करती रहेगी. 2014 में भी ऐसा हुआ था जब चुनाव पर रोक लगी थी. रिजल्ट घोषित होने तक पुरानी कार्यकारणी ने ही काम संभाला था. अब चुनावी प्रक्रिया केवल कोर्ट के आधार पर ही हो सकेगी पूरी."

यह भी पढे़ं- Video: डरे बुजुर्ग ने फ्राई पैन को ही मगरमच्छ के मुंह पर दे मारा, नहीं रुकेगी आपकी हंसी

यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: अपनाएं इन 3 पक्षियों के आसान गुण, कभी नहीं रुकेगी तरक्की, हर कोई करेगा सम्मान

यह भी पढे़ं- उर्फी जावेद के बेडरूम में साथ सोते दिखा उनका सबसे 'खास', लोग बोले- वाह बेटे! मौज कर दी

 

Trending news