Shardiya Navratri 2022: इस नवरात्रि पाना चाहते हैं मां दुर्गा की कृपा तो 26 सितंबर से पहले जरूर करें ये उपाय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1361121

Shardiya Navratri 2022: इस नवरात्रि पाना चाहते हैं मां दुर्गा की कृपा तो 26 सितंबर से पहले जरूर करें ये उपाय

Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व मां दुर्गा को समर्पित माना गया है और मान्यता ये है कि नवरात्रि में मां दुर्गा अपने भक्तों को सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद प्रदान करती हैं. 

Shardiya Navratri 2022

Shardiya Navratri 2022: इस साल शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर 2022, सोमवार से शुरू हो रहे हैं. नवरात्रि के पहले दिन शुक्ल और ब्रह्म योग का अद्भभुत संयोग बनने के कारण, इसे बेहद खास माना जा रहा है. बता दें कि इस साल नवरात्रि पर माता रानी हाथी की सवारी से पृथ्वी पर आगमन करेंगी. इस बार मां की सवारी को बेहद शुभ माना जा रहा है. इस साल नवरात्रि पर माता रानी हाथी की सवारी से पृथ्वी पर आगमन करेंगी. मां की सवारी को बेहद शुभ माना जा रहा है.

आपको बता दें कि हिंद धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता ये है कि नवरात्रि में मां दुर्गा अपने भक्तों को सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद प्रदान करती हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होते हैं. नवरात्रि के दौरान भक्त मां आदिशक्ति को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ करने के अलावा व्रत भी रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नवरात्रि प्रारंभ होने से पहले भी कुछ कामों को करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि इस बार मां के 9 स्वरूपों को कैसे करें खुश-

नवरात्रि शुरू होने से पहले सबसे पहले करें ये काम

घर की करें साफ-सफाई 
वास्तु के अनुसार, नवरात्रि प्रारंभ होने से पहले घर की साफ-सफाई कर लेनी चाहिए. नवरात्रि में साफ-सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा का वास उन्हीं घरों में होता है, जहां साफ-सफाई होती है.

घटस्थापना वाले स्थान को करें साफ-सुथरा
नवरात्रि के पहले दिन यानी प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना या कलश स्थापना की जाती है. मान्यता है कि घटस्थापना वाले स्थान को अच्छे से साफ करना चाहिए. इसके बाद गंगाजल से उस स्थान को शुद्ध करना चाहिए.

मुख्य द्वार पर बनाएं स्वास्तिक
हिंदू धर्म में स्वास्तिक का बहुत अधिक महत्व होता है. यह निशान मंगलकारी और शुभ संकेत दर्शाता है. नवरात्रि से पूर्व ही घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का निशान बना लेना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती हैं.

शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा को प्रसन्न करने के उपाय

- नवरात्रि के दिनों में मां जगदम्बे की कृपा प्राप्ति के लिए हर दिन नियम के अनुसार ही पूजा-अर्चना करनी चाहिए। बीच में कभी भी पूजा में बाधाएं नहीं आनी चाहिए.

- नवरात्रि पर्व पर नौ दिनों तक जहां मां दुर्गा की प्रतिमा और पूजा कलश स्थापित करें वहां पर फूलों से सजावट अवश्य ही करें.

- नवरात्रि के नौ दिनों तक देवी आराधना करते समय मन में बुरे विचार नहीं लाना चाहिए.

- नवरात्रि पर देवी आराधना में मां की आरती करते समय घर पर मौजूद सभी सदस्यों मौजूद होना चाहिए.

- नवरात्रि के पावन अवसर पर देवी की पूजा आराधना में दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्तसती का पाठ अवश्य ही करना चाहिए.

- नवरात्रि के नौ दिनों तक देवी आराधना और साधना के साथ दान-पुण्य भी करें.

नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये गलती वरना मां दुर्गा हो सकती हैं नाराज

कन्याओं का दिल न दुखाएं 
हिंदू धर्म में कन्याओं को मां दुर्गा का रूप माना जाता है, इसलिए नवरात्रि में कन्या पूजन या कंजका पूजन का विधान है. नवरात्रि में किसी भी कन्या या महिला के प्रति बुरे विचार न लाएं, नहीं तो मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं.  

नवरात्रि में घर को अकेला न छोड़े
यदि घर में नवरात्रि व्रत के कलश की स्थापना की है या अखंड ज्योति जला रखी है, तो नवरात्रि में घर को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए. इससे माता रानी नाराज हो सकती हैं.  

कलह या विवाद से रहें दूर 
नवरात्रि के दौरान भक्तों को किसी भी प्रकार की  कलह या विवाद से दूर रहना चाहिए, क्योंकि कलह या विवाद से व्रतधारी की आत्मा को दुख पहुंचता है. जिससे देवी मां नाराज हो सकती हैं. वैसे भी धार्मिक मान्यता है कि लड़ाई-झगड़े वाले घर में मां लक्ष्मी वास नहीं करती हैं.

लहसुन प्याज का सेवन न करें
नवरात्रि के पावन दिनों में सात्विकता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. लहसुन और प्याज तामसिक भोजन में आता है. इसके सेवन से मन में कुत्सित विचार उपजते हैं. इससे मां की पूजा में बाधा आती है. परिणाम स्वरूप मन नाराज हो सकती हैं.

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर

Navratri 2022: 26 सितंबर को हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें शारदीय नवरात्रि की घटस्थापना मुहूर्त

Chanakya Niti: सावधान रहें, दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, भूलकर भी न मांगे इनसे मदद

 

Trending news