जोधपुर में 'सिर तन से जुदा' के नारे लगने पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1389080

जोधपुर में 'सिर तन से जुदा' के नारे लगने पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने प्रदेश की कानून व्यवस्था, इन्वेस्टमेंट समिट, कांग्रेस में बगावत को लेकर भी सरकार और सीएम गहलोत पर जमकर हल्ला बोला. 

जोधपुर में 'सिर तन से जुदा' के नारे लगने पर  गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात

Jaipur: जोधपुर में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में ''सिर तन से जुदा'' के नारे लगने पर केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. शेखावत ने घटना को लेकर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि वोट बैंक को बचाने की खुदगर्जी तथा सत्ता पर बने रहने की लालसा में जिस प्रकार राजस्थान को उन्माद में झोंकने की कोशिश की जा रही है ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई में उदासीनता उनके हौंसले बढ़ा रही है.

इसके अलावा भी केंद्रीय मंत्री शेखावत ने प्रदेश की कानून व्यवस्था, इन्वेस्टमेंट समिट, कांग्रेस में बगावत को लेकर भी सरकार और सीएम गहलोत पर जमकर हल्ला बोला. जयपुर आए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को मीडिया से रूबरू हुए.

जोधपुर में सर तन से जुदा नारे के सवाल पर शेखावत ने कहा कि राजस्थान के लोगों के मन में यह प्रश्न स्वाभाविक रूप से उठता है कि राजस्थान जैसे प्रदेश में इस तरह की मानसिकता को कौन पुष्पित, पल्लवित कर रहा है. कौन इन्हें श्रय दे रहा है, पिछले कुछ सालों में हुई घटनाओं की तरफ देखें तो सप्ष्ट हो जाता है जिस तरह से करौली, भीलवाड़ा, जोधपुर और उदयपुर की घटना के बाद प्रदेश भर में इस तरह सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने उन्माद को फैलाने वाली घटनाएं की गई.

कुछ लोगों की ओर से इस तरह के कृत्य कुकृत्य किए गए. इन पर जांच के समय पर्दा डाला गया, जांच पुलिस कार्रवाई से लेकर मुआवजे तक तुष्टिकरण का नंगा नाच खेला गया. इसके चलते मानसिकता को श्रय मिला है. शेखावत ने आरोप लगाया कि अपने वोट बैंक को बचाने की खुदगर्जी से, सत्ता कुर्सी पर बने रहने की लालसा में जिस तरह से राजस्थान को उन्माद में झोंकने की कोशिश की गई है. निश्चित रूप से ऐसे शरारती तत्वों और लोगों को आश्रय देती है लेकिन राजस्थान के बहुसंख्यक शांति प्रिय समाज को मन में डर आशंका और भय उत्पन्न करती है.

मुख्यमंत्री के गृह जिले में घटना करती है सोचने पर मजबूर

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिहं ने कहा कि जब सरकार ऐसे सारे लोगों और तत्वों के प्रति उदासीनता के साथ-साथ सरकार के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष श्रय दिखाई देने लगे तो उनका हौंसले को बढ़ावा मिलता है. राजस्थान के मुख्यमंत्री, जो गृहमत्री भी हैं, उनके गृह जिले में इस तरह के नारे लगाए जाएं और उसके बाद में कोई कार्रवाई नहीं हो तो स्पष्ट रूप से दिखाई देता है. ऐसी घटनाओं से राजस्थान की जनता निश्चित रूप से डर के साए में जीने को मजबूर हो रही है.

पहली बार केंद्र सरकार और एजेंसियों पर नहीं फोड़ा ठीकरा 
 

मंत्री शेखावत ने ईडी के दुरुपयोग के सवाल पर कहा कि इस समय में प्रदेश में जो हालात चल रहे हैं उनके लिए कांग्रेस नेताओं व सीएम ने बीजेपी को जिम्मेदार नहीं ठहराया. शेखावत ने कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री को अभी राजस्थान में जो परिस्थिति बनी जो या उनकी सरकार में किस्सा कुर्सी का खेल चल रहा है, उसके लिए ईडी, सीबीआई, भारतीय जनता पार्टी, सेंट्रल एजेंसी को दोषी नहीं ठहराया वरना अब तक तो यही परिपाटी बना रखी थी कि देश में प्रदेश में कहीं भी कोई घटना हो अपने फेल्योर का ठीकरा भाजपा, केंद्र सरकार, केंद्र सरकार की एजेंसियों पर फोड़ कर के चिकने घड़े की तरह चलने का प्रयास हमेशा किया गया.

खबरें और भी हैं...

Karwa Chauth 2022: बॉलीवुड की ये अभिनेत्री मनाएंगी फर्स्ट करवा चौथ, इनकी खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

राजस्थान में आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर रहेगा जारी, तापमान में आएगी जबरदस्त गिरावट

पायलट के साथ भंवरलाल शर्मा ने की थी बगावत, फिर पलटी मार कर गहलोत के गुट में हो गए थे शामिल

नहीं रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

Trending news