झालावाड़: पुलिस की कार्रवाई, 2 पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस समेत 2 बदमाश गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1338270

झालावाड़: पुलिस की कार्रवाई, 2 पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस समेत 2 बदमाश गिरफ्तार

स्पेशल टीम ने अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 2 अवैध पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाशों को धर दबोचा. 

पुलिस की कार्रवाई

Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ कोतवाली थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 2 अवैध पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाशों को धर दबोचा. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि एसपी रिचा तोमर के निर्देश पर अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट के जन्मदिन के लिए झालावाड़ से 500 समर्थकों का काफिला रवाना

पुलिस की जिला स्पेशल टीम और कोतवाली थाना पुलिस को शहर में भी हथियार तस्करी की सूचनाएं मिल रही थी, जिस पर पुलिस ने शहर के दो भिन्न-भिन्न जगहों पर दबिश देकर अवैध हथियारों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पहली कार्यवाही में गागरोन रोड मंडावर क्षेत्र से आरोपी समीरूद्दीन को गिरफ्तार किया गया. 

साथ ही जिसके पास से 1 पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए, तो वहीं दूसरी अन्य कार्रवाई में राड़ी के बालाजी मंदिर के समीप रामद्वारा गली निवासी युसूफ खान को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 1 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए. दोनों कार्यवाहियों में कुल 2 पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद कर दोनों आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आरोपियों से हथियार तस्करी के बारे में और गहन पूछताछ कर रही है. 

Reporter: Mahesh Parihar

राजस्थान के लिए NCRB की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 18 साल से कम उम्र की युवतियां कर रही हैं खुदकुशी

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

सूरसागर: राम कथा का हुआ आयोजन, शिव पार्वती के विवाह प्रसंग को देख हर्षित हुए श्रद्धालु

करौली: टोपीदार बंदूक के साथ घूम रहे अधेड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये थी मंशा

Men's Period: पुरुष भी गुजरते हैं हर महीने पीरियड्स के दर्द से, जानकार हो जाएंगे हैरान, आखिर कैसे ?

Trending news