झालावाड़: चंद्रभागा मेले में स्टार नाइट और लाफ्टर शो का आयोजन, लोगों ने उठाए लुफ्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1434952

झालावाड़: चंद्रभागा मेले में स्टार नाइट और लाफ्टर शो का आयोजन, लोगों ने उठाए लुफ्त

झालावाड़ जिले के झालरापाटन में आयोजित हो रहे चंद्रभागा कार्तिक मेले में पर्यटन विभाग के कार्यक्रमों के अंतिम दिन स्टार म्यूजिकल नाइट और लाफ्टर शो का आयोजन किया गया. 

लाफ्टर शो का आयोजन

Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ जिले के झालरापाटन में आयोजित हो रहे चंद्रभागा कार्तिक मेले में पर्यटन विभाग के कार्यक्रमों के अंतिम दिन स्टार म्यूजिकल नाइट और लाफ्टर शो का आयोजन किया गया. इस दौरान देर रात तक झालावाड़ जिले सहित समूचे हाड़ौती संभाग से कार्यक्रम में पहुंचे श्रोता प्रसिद्ध गायक सवाई भाट और हास्य कलाकार हिरेन त्रिवेदी की प्रस्तुतियों पर झूमते रहें. कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त, आईजी कोटा रेंज समेत कई न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहें.

साथ ही इंडियन आईडल फेम सवाई भाट ने कार्यक्रम में हिंदी फिल्मी गानों और सूफी हिंदी म्यूजिक पर अपनी मखमली आवाज से देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा, तो वहीं हास्य कलाकार हिरेन त्रिवेदी ने भी अपने साथी पात्र बंदर के साथ दी गई प्रस्तुति और मिमिक्री से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया. कार्यक्रम मे गायक सवाई भाट ने 'तेरी दीवानी' और 'तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी' जैसे गानों की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. 

आपको बता दें कि कार्यक्रम मे गायक सवाई भाट को सुनने के लिए झालावाड़ जिले के हाडौती संभाग सहित सीमावर्ती मध्य प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रोता झालरापाटन पहुंचे, तो वहीं कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त, आईजी कोटा रेंज, डीएम, एसपी, जिला जज सहित कई न्यायिक प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहें. इस दौरान कार्यक्रम मे व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया था.

Reporter: Mahesh Parihar

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Eiffel Tower के सामने लड़कियों ने उतार दिए अपने कपड़े? बोल्ड Look में किया बिकिनी Shoot, वीडियो वायरल

आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?

Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली

Trending news