Ayush nurses: प्रमोशन से खाली हुए पदों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग.आयुष नर्सेज ने सौंपा जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन. खाली 947 की बजाय अब 1367 पदों पर भर्ती करने की मांग.
Trending Photos
Ayush nurses: प्रमोशन से खाली हुए पदों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग.आयुष नर्सेज ने सौंपा जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन,कहा—आयुर्वेद और होम्योपैथी में 420 पदों पर किया गया है प्रमोशन. प्रमोशन के बाद जूनियर नर्सेज के पद हो चुके है और भी खाली 947 की बजाय अब 1367 पदों पर भर्ती करने की मांग.
947 पदों पर आयुष नर्सेज की भर्ती
प्रदेश में 947 पदों पर आयुष नर्सेज की भर्ती होनी है. अब इस भर्ती में सीटों की संख्या 947 से बढाकर 1367 करने की मांग उठने लगी है. आज समस्त बेरोजगार आयुष नर्सेज राजस्थान के बैनर तले आयुष नर्सेज ने झुंझुनूं में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है.
जिसमें प्रस्तावित 947 पदों की भर्ती को 1367 करने की मांग की गई है. आयुष नर्सेज महेश कुमार बजावा ने बताया कि सरकार ने 495 आयुर्वेद, 288 होम्योपैथी तथा 167 यूनानी नर्सेज जूनियर ग्रेड की भर्ती निकाली थी.
होम्योपैथी नर्सेज जूनियर ग्रेड को प्रमोट कर दिया गया
इस भर्ती के दौरान ही 350 आयुर्वेद तथा 70 होम्योपैथी नर्सेज जूनियर ग्रेड को प्रमोट कर दिया गया है. जिसके बाद ये 420 पद और खाली हो गए है. इसलिए अब नर्सेज की मांग की है कि इन खाली पदों को भी 947 की भर्ती में शामिल कर प्रक्रिया को जारी रखा जाए. ताकि प्रदेश के और भी बेरोजगार युवाओं को नौकरियां मिल सके.
आयुष चिकित्सकों की भर्ती
उन्होंने बताया कि हाल ही में 1300 आयुष चिकित्सकों की भर्ती की गई है।.ऐसे में 1367 नर्सेज की भर्ती की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि अभी मुख्यमंत्री तक सभी अपनी बात पहुंचा रहे है. यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है. तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:के के गुप्ता ने ली समीक्षा बैठक, कहा- डोर टू डोर कचरा संग्रहण हो