Jhunjhunu : भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर लगा था लाखों का सट्टा, पुलिस ने दो को पकड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1325075

Jhunjhunu : भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर लगा था लाखों का सट्टा, पुलिस ने दो को पकड़ा

पुलिस के मुताबिक आरोपी 31 फोन लाइन के जरिए अलग-अलग सटोरियों को सट्टे का भाव देकर लगाईवाली और खाईवाली कर रहे थे. 

Jhunjhunu : भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर लगा था लाखों का सट्टा, पुलिस ने दो को पकड़ा

Jhunjhunu : राजस्थान के झुंझुनू में एक तरफ एशिया कप क्रिकेट सीरिज शुरू हुई है, तो दूसरी तरफ पुलिस ने भी सटोरियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. बीती रात को भारत-पाकिस्तान के मैच के दरमियान झुंझुनूं शहर की कोतवाली पुलिस ने शहर के मंड्रेला रोड पर वसुंधरा कॉलोनी में एक मकान में दबिश देकर दो बुकियों को दबोचा है.

ये लोग 31 फोन लाइन के जरिए अलग-अलग सटोरियों को सट्टे का भाव देकर लगाईवाली और खाईवाली कर रहे थे. शहर कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर एशिया कप शुरू होने के साथ ही क्रिकेट सट्टा करने और कराने वालों की धरपकड़ शुरू की गई है.

इसी क्रम में झुंझुनूं शहर के मंड्रेला रोड पर वसुंधरा कॉलोनी में एक मकान में दबिश दी गई. जहां पर धनूरी का इंतजार अली और जीत की ढाणी का पवन कुमावत सट्टे की खाईवाली और लगाईवाली करते हुए मिले. मौके से पुलिस ने 31 फोन का एक उपकरण के अलावा लैपटॉप और अन्य चीजें जब्त की है. मौके से पुलिस को लाखों रूपए का हिसाब किताब भी बरामद किया गया है. जिसे लेकर पड़ताल शुरू कर दी है. झुंझुनूं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सटोरियों में हड़कंप मच गया है.

रिपोर्टर- संदीप केड़िया

झुंझुनूं की खबरों के लिए क्लिक करें

अन्य खबरें 

Baran : ट्रक ने बुजुर्ग महिला को कुचला, जेसीबी से ट्रक को उठाकर निकाला गया शव

 

Trending news