बिलाड़ा: छात्रों व ग्रामीणों ने स्कूल की तालाबन्दी कर जताया विरोध, ये रही मांग...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1334963

बिलाड़ा: छात्रों व ग्रामीणों ने स्कूल की तालाबन्दी कर जताया विरोध, ये रही मांग...

जोधपुर के बिलाड़ा उपखंड के ओलवी गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी के बावजूद लगे हुए शिक्षकों का भी तबादला हो जाने से भड़के छात्रों और ग्रामीणों ने स्कूल की तालाबन्दी कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

विरोध प्रदर्शन करते छात्र

Jodhpur: जिले के बिलाड़ा उपखंड के ओलवी गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों व ग्रामीणों ने स्कूल की तालाबन्दी कर विरोध प्रदर्शन किया. विद्यालय में शिक्षकों की कमी के बावजूद लगे हुए शिक्षकों का भी तबादला हो जाने से भड़के छात्रों और ग्रामीणों ने स्कूल की तालाबन्दी कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. विद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते और शिक्षकों का तबादला होने से छात्र-छात्राएं आक्रोश में आ गई और विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़कर नारेबाजी शुरू कर दी और प्रदर्शन को देखते हुए ग्रामीण भी शामिल हो गए विद्यालय में पढ़ाई बाधित होने से पूरे विद्यालय को बंद करने का मांग करने लगे.

विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जमकर शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की, जिसके बाद सरपंच अशोक विश्नोई ने मौके पर पहुंचकर बिलाड़ा के शिक्षा अधिकारियों को फोन पर सूचना दी. गौरतलब है कि ओलवी की स्कूल में करीब 451 छात्र पढ़ते है और उसमे भी छात्राओं की संख्या आधे से अधिक है. ये स्कूल ओलवी ब्लॉक का सबसे ज्यादा नामांकन वाला स्कूल है. इस स्कूल में शिक्षकों के पद पर मात्र 9 शिक्षक ही लगे हुए थे, जिससे छात्रों की पढ़ाई खराब हो रही थी, लेकिन अब इन 9 शिक्षकों में से भी 6 और शिक्षकों का तबादला हो गया, जिससे छात्र और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्कूल की तालाबन्दी कर दी.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को घेरने पहुंचे थे अशोक गहलोत, इधर BJP ने राजस्थान सरकार को ही घेर लिया

छात्रों और ग्रामीणों द्वारा तालाबन्दी की सूचना पर बिलाड़ा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कानाराम व भगवती प्रसाद परिहार ओलवी स्कूल पहुंचे और वार्ता की. शिक्षा अधिकारी कानाराम ने बताया कि यहां से ट्रांसफर किए दो शिक्षकों के रिलीव होने पर रोक लगाकर वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर दो और शिक्षकों की व्यवस्था की गई है. इसके बाद जाकर छात्र और ग्रामीण स्कूल खोलने पर राजी हुए. धरना स्थल पर प्रकाश चंद, राम जाट जीवन राम, पप्पू सिंह, लक्ष्मण राम, सुरेंद्र माली, जोहरी लाल, मोहनलाल, दीपाराम, बाबूलाल, मनीष, मांगीलाल, शंकरलाल, रमेश और मोहनलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें.

जोधपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें 

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की हल्ला बोल रैलीः बोले सीएम- जिन मुद्दों को लेकर सरकार बदली उनको भूल गए

 

Trending news