सांगोद आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में दो जगहों पर कृषि विभाग की ओर से किसान गौष्ठी आयोजित हुई. लक्ष्मीपुरा गांव में आयोजित गौष्ठी में किसानों को आजादी के अमृत महोत्सव के उद्देश्य के साथ स्वतंत्रता संग्राम, जलिया वाला बाग नरसंहार और असहयोग आंदोलन की जानकारी के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.
Trending Photos
Sangod: कोटा के सांगोद आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में दो जगहों पर कृषि विभाग की ओर से किसान गौष्ठी आयोजित हुई. लक्ष्मीपुरा गांव में आयोजित गौष्ठी में किसानों को आजादी के अमृत महोत्सव के उद्देश्य के साथ स्वतंत्रता संग्राम, जलिया वाला बाग नरसंहार और असहयोग आंदोलन की जानकारी के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.
यहां कृषि पर्यवेक्षक कमलेश कुमार और सहायक कृषि अधिकारी ज्ञानचंद जाटव ने किसानों को फार्म पौंड, तारबंदी, कृषि यंत्र तथा पाइप लाइन के अंतर्गत राज किसान पोर्टल पर आवेदन कर अनुदान की जानकारी दी.
गौष्ठी में योगेंद्र मेहता, मथुरालाल मेहता, अमर लाल समेत कई किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे. सांगोद में गौण कृषि उपजमंडी में उपनिदेशक कृषि विस्तार खेमराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों ने किसानों को विश्व पोषण दिवस के मौके पर फसल के अवशेषों के समुचित प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए किसानों से खेतों में पराली नहीं जलाने का आह्वान किया.
उपनिदेशक कृषि विस्तार खेमराज शर्मा ने सोयाबीन के बीज की उपलब्धता कम होने के मद्देनजर उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान स्वयं के बीज की ग्रेडिंग और बीजोपचार करते हुए बुवाई करें.
गौष्ठी में सहायक कृषि अधिकारी दीपक कुमार कोली ने अमृत महोत्सव के साथ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के साथ-साथ विभिन्न खरीफ की फसलों के बीजोपचार को लेकर जानकारी दी. गौष्ठी में कृषि पर्यवेक्षक रामस्वरूप नागर, विजय मीणा, राजूलाल गोचर आदि मौजूद रहे.
यह भी पढे़ंः हाथों की मेहंदी उतरने से पहले उजड़ा सुहाग, 8 बहनों ने खोया इकलौता भाई