">Kota suicide: कोटा की कोचिंग फैक्ट्री में सुसाइड का सिलसिला जारी, 8 दिन में तीसरा छात्र आत्महत्या का शिकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2604562

Kota suicide: कोटा की कोचिंग फैक्ट्री में सुसाइड का सिलसिला जारी, 8 दिन में तीसरा छात्र आत्महत्या का शिकार

Rajasthan News: कोटा में नीट की तैयारी कर रहे 18 साल के एक छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. यह इस साल का तीसरा मामला है, जिसमें एक छात्र ने अपनी जान ले ली है ¹. यह घटना नीट की तैयारी कर रहे छात्रों पर बढ़ते दबाव और तनाव को उजागर करती है.

Kota suicide: कोटा की कोचिंग फैक्ट्री में सुसाइड का सिलसिला जारी, 8 दिन में तीसरा छात्र आत्महत्या का शिकार

Kota Suicide Case: कोटा में एक और कोचिंग छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है. 18 वर्षीय छात्र, जो उड़ीसा का निवासी था, ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दे दी है. विज्ञाननगर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
 

कोटा में जनवरी 2025 में स्टूडेंट्स सुसाइड का तीसरा मामला सामने आया है. इससे पहले, 9 जनवरी को मध्यप्रदेश के गुना निवासी अभिषेक लोधा ने विज्ञान नगर थाना इलाके में पीजी रूम में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी. वहीं, 8 जनवरी को जवाहर नगर थाना इलाके में हरियाणा निवासी नीरज ने हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की थी. दोनों छात्र इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा जेईई की तैयारी कर रहे थे. यह दोनों मामले कोटा की कोचिंग इंडस्ट्री में बढ़ते दबाव और तनाव को उजागर करते हैं. यह घटनाएं छात्रों और उनके परिवारों के लिए चिंता का विषय हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan weather Update: राजस्थान के 29 जिलों में IMD ने जारी किया हाई टेंशन अलर्ट, अलवर-अजमेर से लेकर 10 शहरों की बारिश से थम जाएगी रफ्तार, पढ़ें आज का वेदर अपडेट 

मध्य प्रदेश निवासी छात्र अभिषेक लोधा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें उसने अपने परिवार के सदस्यों से माफी मांगते हुए लिखा था कि उसने बहुत मेहनत की है, लेकिन वह इस प्रतियोगी परीक्षा में पास नहीं हो पाएगा. यह नोट अभिषेक की मानसिक स्थिति को दर्शाता है, जिसमें वह अपनी असफलता के डर से जूझ रहा था.

 

 

Trending news