नागौर के लाडनूं में कृषि विभाग कि ओर से लाडनूं में किसान संगोष्ठी का समापन. कृषि अधिकारी रमेश बेनीवाल ने बताया कि खेती के व्यवसाय में भी नवाचार संभव है, कृषि विभाग इसके लिए किसानों की हर संभव मदद करता है.
Trending Photos
Nagaur: नागौर के लाडनूं में कृषि विभाग कि ओर से लाडनूं में किसान संगोष्ठी का समापन किया गया. इस दौरान किसानों से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां कृषि अधिकारियों के द्वारा प्रदान की गई. कार्यक्रम में दर्जनों किसान व कृषि व्यवसाय से जुड़े लोगों ने भाग लिया. जानकारी के अनुसार संगोष्ठी के आयोजन के दौरान कृषि अधिकारी रमेश बेनीवाल ने संगोष्ठी में भाग ले रहें किसानों को जैविक खेती से होने वाले अलग-अलग फायदों के बारे में बताया. उन्होंने खेती करने के अलग-अलग आधुनिक तरीकों के बारे में बताया साथ ही उन्होंने कहा कि खेती का व्यवसाय आज कल युवाओं की भी पसंद बनता जा रहा है, अन्य बिजनेस को छोड़कर युवा खेती में आकर अलग अलग तरीके से नवाचार कर रहें हैं और इससे अच्छी कमाई भी कर रहें हैं.
कृषि अधिकारी रमेश बेनीवाल ने बताया कि खेती के व्यवसाय में भी नवाचार संभव है, कृषि विभाग इसके लिए किसानों की हर संभव मदद करता है. बेनीवाल ने सरकार की तरफ से किसानों को मिलने वाले अनेक फायदों के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा कृषि व्यवसाय को उन्नत बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे किसान अपनी खेती को बेहतर बनाने के साथ ही उत्पादन में भी वृद्धि कर सकता है. समय-समय पर किसानों बीज वितरण व कीटनाशक दवाइयों कभी वितरण किया जाता है, इसके अलावा संभावित बीमारी की रोकथाम को लेकर प्रशिक्षण दी विभाग के द्वारा दिया जाता है.
बेनीवाल ने किसानों के सच्चे साथी के तौर पर साथ देने वाले कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खेतों में काम आने वाले कृषि यंत्रों को लेकर सरकार की तरफ से अनुदान दिया जाता है, जिससे एक गरीब किसान भी उस यंत्र को खरीद सकता है, इसके लिए विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान दिया जाता है, जिसका किसानों को समय-समय पर लाभ लेना चाहिए. संगोष्ठी में किसानों के विभिन्न सवालों के जवाब भी दिए गए.
इस मौके पर कृषि अधिकारी रमेश बेनीवाल के अलावा बाकलिया जैतून फार्म हाउस के मैनेजर कैलाश कलवानिया, महेश सेनी, अरविंद नाहर, शिवकरण, बजरंग झूरिया सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहें.
Reporter - Damodar Inaniya
ये भी पढ़ें : मोहन भागवत का जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बड़ा बयान बोले- किसी को छूट नहीं मिले