Pratapgarh News: समग्र शिक्षा अभियान के कनिष्ठ अभियन्ता एक लाख 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2075242

Pratapgarh News: समग्र शिक्षा अभियान के कनिष्ठ अभियन्ता एक लाख 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी

Pratapgarh: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौडगढ़ टीम की ओर से प्रतापगढ़ के समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में कार्रवाई की. इस दौरान कनिष्ठ अभियंता को एक लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

Pratapgarh News: समग्र शिक्षा अभियान के कनिष्ठ अभियन्ता एक लाख 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी

Pratapgarh news: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौडगढ़ टीम की ओर से प्रतापगढ़ के समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में कार्रवाई की. इस दौरान कनिष्ठ अभियंता को एक लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

रिश्वत की यह राशि जिले के अरनोद विद्यालय में लेबोरेट्री निर्माण कार्य के फाइनल बिल बनाने की एवज में मांगी गई थी. एसीबी की ओर से आरोपी के घर व अन्य स्थानों पर भी तलाशी ली गई. एबीसी के कार्यवाहक महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि चित्तौडगढ़ ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू के नेतृत्व में कार्रवाई की गई.

जिसमें एक परिवादी की ओर से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को शिकायत दी थी कि समग्र शिक्षा अभियान ब्लॉक अरनोद में विद्यालय में लेबोरेट्री निर्माण कार्य के कुल 82 लाख रुपए का कार्य किया गया था. इसके फाइनल बिल पास करने की एवज में अरनोद समग्र शिक्षा अभियान ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता आशुतोष पुत्र रमेशचन्द्र सुथार निवासी बारावरदा हाल प्रतापगढ़ ने एक लाख 80 हजार रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.

इस पर चित्तौडगढ़ ब्यूरो की ओर से इस शिकायत का सत्यापन कराया गया. जिसमें शिकायत सही पाई गई. इसके बाद ब्यूरों की ओर से मंगलवार को कार्रवाई की. जिसमें परिवादी को रंग लगे एक लाख 30 हजार रुपए दिए गए.

इस राशि को जैसे ही आरोपी को पकड़ाए टीम ने उसे रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद ब्यूरो की ओर से उसके घर और अन्य स्थानों पर भी तलाशी ली.

ये भी पढ़ें- Anupgarh: एडीजे ने रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण,फर्स्ट एड बॉक्स में पाई खामियां

एबीसी के कार्यवाहक महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपी कनिष्ठ अभियंता ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 50 हजार रुपए रिश्वत के रूप में लिए थे. यहां हुई कार्रवाई के बाद एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में आरोपी से देर रात तक पूछताछ की गई.

एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया गया. मामले में ब्यूरो की ओर से अग्रिम कार्रवाई जारी है.

Trending news