राजसमंद की तीसरी आंख की वजह से राजसमंद निवासी अपने आप को काफी सुरक्षित महसूस कर रहे है. राजसमंद की इस तीसरी आंख की लोगों ने काफी तारीफ की है. बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से राजसमंद सिटी पर प्रमुख चौराहे पर 143 कैमरे लगाए गए हैं.
Trending Photos
Rajsamand: राजसमंद की तीसरी आंख की वजह से राजसमंद निवासी अपने आप को काफी सुरक्षित महसूस कर रहे है. राजसमंद की इस तीसरी आंख की लोगों ने काफी तारीफ की है. बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से राजसमंद सिटी पर प्रमुख चौराहे पर 143 कैमरे लगाए गए हैं. जो कि 24 घंटे कार्य करते हैं. इनकी निगरानी के लिए कुल 17 पुलिस के जवान तीन पारियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि राजसमंद में लगभग 300 से ज्यादा कैमरे लगने है. तो वहीं इन कैमरों की मदद के लिए आईटी कर्मचारी और क्रेन हर समय उपलब्ध रहती है. कोई भी तकनीकि खराबी होने पर इन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाता है. इतना ही नहीं राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी समय-समय पर खुद कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग करते हैं. इन कैमरों की मदद से कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारियों ने घटना घटित होने से पहले यानि बाजार में भीड़ एकत्रित होने से पहले ही संबंधित पुलिस थाने को सूचित कर दिया जाता है, और समय पर वहां पर पुलिस का जाप्ता पहुंच जाता है.
यह भी पढ़ें : प्यार को छुपाने के लिए एक बाद एक रेप का होती रही शिकार, नाबालिग ने तंग आकर चुन्नी से घोंट डाला गला
आपको बता दें कि राजसमंद की यह तीसरी आंख यानि कंट्रोल रूम राजसमंद पुलिस और अभय कमांड के सहयोग से अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभाग रहा है. कंट्रोल रूम प्रभारी उम्मेद सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में कंट्रोल में 24 घंटे काम करता है. कंट्रोल में दुर्घटना इत्यादि कोई भी सूचना मिलती है तो हम बिना समय गंवाए संबंधित थाने को सूचित करते हैं.
सिटी के अंदर कोई भी घटना होती है, मोबाइल टीम को तुरंत सूचित करते हुए मौके पर भेजा जाता है. जो कि इलाके में लगातार गश्त पर रहती है. कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि सिटी में कैमरे लगने से जनता काफी खुश है. कोई भी घटना होती है वह जल्द ट्रेस हो जाती है. तीन पारियों में यह कंट्रोल रूम चलता है, जिसमें कुल 17 पुलिस के जवान अपनी-अपनी शिफ्ट के अनुसार कार्य करते हैं.
Reporter: Devendra Sharma
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें