8 दिन पहले घर से चोरी हुई पिकअप गाड़ी के आरोपियों को पुलिस अबतक पकड़ नहीं पाई. इसको लेकर ग्रामीणों ने धोद मुख्य बाजार से पुलिस थाने तक रैली निकाल और नारेबाजी कर विरोध जताया.
Trending Photos
Dhod: सीकर के धोद कस्बे में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और चोरों को पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धोद थाने का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया.
8 दिन पहले घर से चोरी हुई पिकअप गाड़ी के आरोपियों को पुलिस अबतक पकड़ नहीं पाई. इसको लेकर ग्रामीणों ने धोद मुख्य बाजार से पुलिस थाने तक रैली निकाल और नारेबाजी कर विरोध जताया.
यह भी पढे़ं- जालोर के दलित छात्र की मौत के मामले में मटकी को बेस बनाकर हो रही गहरी साजिश - सर्व समाज
ग्रामीणों ने थाने के सामने धरना दिया. सभा को संबोधित करते हुए भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का अमराराम ने प्रशासन को आड़े हाथों लिया और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने की चेतावनी दी.
पुलिस पर उठे सवाल
इस मौके पर माकपा के जिला सचिव किशन पारीक ने बताया कि धोद कस्बे में पुलिस स्टेशन से करीब 300 मीटर की दूरी पर ही घर में खड़ी गाड़ी चोरी हो जाती है और पुलिस 10 दिन बाद भी आरोपियों तक नहीं पहुंच पाती. यह पुलिस की लचर व्यवस्था को दर्शाता है. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
सीकर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- एक्स के साथ 'पैचअप' करवा सकती हैं ये बातें, फिर मिल जाएगा आपका पुराना प्यार!
यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र
यह भी पढे़ं- Video: बंदरों के हाथ लग गई 'दारू की बोतल', दो घूंट लगाने के बाद करने लगे ये हरकतें