रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में जयपुर बना विजेता, टोंक रहा उपविजेता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1200221

रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में जयपुर बना विजेता, टोंक रहा उपविजेता

Niwai - टोंक जिले के  निवाई विधानसभा में 6 वीं राज्य स्तरीय रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में जयपुर विजेता तथा टोंक उपविजेता रहे. इस पर आयोजन कमेटी के सचिव देवनारायण गुर्जर ने बताया कि, समापन समारोह के मुख्य अतिथि नरेंद्र शर्मा, हंसराज कसाणा रहे.

रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में जयपुर बना विजेता, टोंक रहा उपविजेता

Niwai - टोंक जिले के  निवाई विधानसभा में 6 वीं राज्य स्तरीय रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में जयपुर विजेता तथा टोंक उपविजेता रहे. इस पर आयोजन कमेटी के सचिव देवनारायण गुर्जर ने बताया कि, समापन समारोह के मुख्य अतिथि नरेंद्र शर्मा, हंसराज कसाणा रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता टोंक जिला रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव दशरथ सिंह राठौड़ ने की.

यह भी पढ़ेः सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजपूत थे या गुर्जर, किस जाति के दावे में है दम ?

 कार्यक्रम का प्रतिवेदन कोषाध्यक्ष केदार कुमावत ने किया. प्रतियोगिता में फाइनल वर्ग में टोंक और जयपुर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. जिसमें जयपुर विजेता तथा टोंक उपविजेता रहे. पुरुष वर्ग में शिवम राव सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए. 

महिला वर्ग में टोंक तृतीय स्थान पर रही. टोंक ने बाड़मेर को हराया, प्रथम स्थान जयपुर तथा द्वितीय स्थान नागौर ने प्राप्त किया. कार्यक्रम में कोच राजवीर सिंह, राजस्थान रग्बी फुटबाल संघ के सचिव कुलदीप सिंह, जितेश कुमार, रविंद्र सिंह, गणेश चौधरी, शिवदयाल, रमेश, जीतू, हिम्मत मनमोहन, विनोद, पूजा, रेखा, सुमन, मनीषा उपस्थित थे.

Reporter: Purshottam Joshi 

Trending news