उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड और ट्रेनिंग कर रहे उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: यूपी एसआई 2016 भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. अदालत इस मामले में अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को करेगी. इस मामले में यूपी एसआई भर्ती का रिजल्ट रद्द करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है.
उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड और ट्रेनिंग कर रहे उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
ये भी पढ़ें: चीन पर एक और 'क्वालिटी अटैक', इंपोर्टेड LED सामानों पर दिया जोरदार झटका
इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा था कि 11 सितंबर 2019 को भर्ती में 50 फीसदी अर्जित अंकों को योग्यता मानदंड माना जाएगा और जिन लोगों ने 50 फीसद या उससे अधिक अंक अर्जित किए हैं, उनकी मेरिट लिस्ट बनाने में सामान्यीकरण का नियम (नार्मलाइजेशन रूल) लागू किया जाए.
ये भी देखें-