Auraiya Latest News: उत्तरप्रदेश के औरैया से एक मामला सामने आया है. जिसमें दूल्हे के अचानक कुर्सी से गिरने पर दूल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया. काफी समझाने पर भी दूल्हन नहीं मानी थी और बारात वापस लौट गई. जानिए पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Auraiya News Hindi: औरैया से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिसमें शादी अच्छे से होने के बाद विदाई की रस्म की जा रही थी. उसी समय दूल्हा अचानक कुर्सी से गिर गया. तबीयत ठीक न होने की बात पर कुछ लोग उसे निजी अस्पताल में ले गए. उसके दोबारा गेस्ट हाउस में पहुंचने पर दुल्हन ने शादी से मना कर दिया. काफी मनाने के बाद भी नहीं मानी थी और बिना दुल्हन के बारात वापस लौट गई.
मामला कहां का है?
यह घटना मंगलवार की सुबह कस्बा एक गेस्ट हाउस में घटित हुई थी. इस मामले को लेकर लोगों के बीच मिर्गी का दौरा पड़ने की चर्चा चल रही है. कस्बा दिबियापुर के एक मोहल्ले से सोमवार की शाम को कस्बा बिधूना से एक गेस्ट हाउस में बैंड-बाजा के साथ बारात आई थी. स्वागत में लड़की वालों की तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी गई. उसके बाद खाना खाया गया और जयमाला की रस्म हुई.
दूल्हन ने किया शादी से इन्कार
मंगलवार की सुबह शादी की सभी रस्मों के बाद विदाई के कुछ समय पहले दूल्हा कुर्सी पर बैठा था. अचानक वह अपने आप नीचे गिर गया था. पास में खड़े लोगों ने किसी तरह उसे उठाया और निजी अस्पताल ले गए थे. वहां से दूल्हे को गेस्ट हाउस ले गए. लोगों ने बताया दूल्हे को मिर्गी का दौरा पड़ता है. इस बात की पुष्टि दोनों परिवार वालों में से किसी ने नहीं की थी. घर वाले कहते रहे कि दूल्हा स्वस्थ है लेकिन दुल्हन ने साथ जाने से मना कर दिया. इसी बीच वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. बड़े व बुजुर्ग दूल्हन को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन दूल्हन ने किसी की बात नहीं मानी और बारात बिना दूल्हन के ही लौट गई.