बाहुबली अतीक अहमद की लखनऊ में 34 करोड़ की संपत्ति कुर्क, खनन माफिया हाजी इकबाल के बेटों पर भी कसा शिकंजा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1396366

बाहुबली अतीक अहमद की लखनऊ में 34 करोड़ की संपत्ति कुर्क, खनन माफिया हाजी इकबाल के बेटों पर भी कसा शिकंजा

Lucknow News/ Saharanpur News: अतीक अहमद की लखनऊ में 34 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. वहीं, पूर्व MLC हाजी इकबाल के तीन बेटों समेत 4 पर रेप का केस दर्ज हुआ है. 

फाइल फोटो.

लखनऊ/सहारनपुर: गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद (Mafia  Atique Ahmed) पर योगी सरकार (Yogi Government) का शिकंजा कसता जा रहा है. शनिवार को प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस (Prayagraj Police) ने 34 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क ( Atique Ahmed property attached) कर ली गई है. यह कार्रवाई प्रयागराज और लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने संयुक्त रूप से की है. पुलिस ने विजयंत खंड में आवासीय और व्यवसायिक जबकि गोमतीनगर विस्तार के भैसौरा में दो संपत्तियां कुर्क की है. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल (Former MLC Haji Iqbal) के तीन बेटों और भांजे के खिलाफ भी सहारनपुर में रेप मामले में केस दर्ज हुआ है. 

माफिया अतीक के बेटे अली के खिलाफ चार्जशीट दाखिल 
माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने और धमकाने के मामले में अली अहमद और उसके एक साथी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो गई है. पुलिस ने अली अहमद और उसके एक अन्य साथी को चार्जशीट में पुलिस ने आरोपी बनाया है. माफिया अतीक और अन्य के खिलाफ भी जल्द ही दाखिल चार्जशीट होगी. 31 दिसंबर 2021 को प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू ने करेली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. 

यह भी पढ़ें- यूपी में 1 हजार ग्राम प्रधानों की छिनी कुर्सी, नगर निकाय चुनाव के पहले तगड़ा झटका

खनन माफिया हाजी इकबाल के बेटों सहित चार पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज
वहीं, सहारनपुर के खनन माफिया व पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक मुसीबत बढ़ती जा रही है. अब दिल्ली के भजनपुरा की एक महिला ने हाजी इकबाल के तीनों बेटों आलीशान, जावेद, अफजाल समेत चार के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. उसका कहना है कि फर्जी डिग्री देने के बहाने उसे ग्लोकल यूनिवर्सिटी में बुलाकर दुष्कर्म किया गया. 

क्या है पूरा मामला?
पुलिस की मानें तो यह घटना मार्च 2022 की है. महिला का कहना था कि ननद ने इंटर पास किया था. उसे पता चला कि हाजी इकबाल की ग्लोकल यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन की फर्जी डिग्री मिल जाएगी. ऐसे में उसने यहां संपर्क किया. यूनिवर्सिटी में काम करने वाले मिर्जापुर के शाहाबान ने उसे फर्जी डिग्री दिलाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद वह अपनी ननद के साथ दिल्ली से सहारनपुर आ गई. 

यह भी पढ़ें- खोजो तो जानें: आपकी तरफ ही देख रही है बिल्ली, 30 सेकंड में ढूंढ सकते हैं आप?

खनन माफिया के भांजे को भेजा जेल 
शाहाबान ने महिला को हाजी इकबाल के बेटों से मिलवाया. कागजात देखने के बाद कुछ और दस्तावेज मांगे, जो उसके पास नहीं थे. ऐसे में महिला ने अपनी ननद को कागजात लेने के लिए दिल्ली वापस भेज दिया. आरोपियों ने यूनिवर्सिटी के फ्लैट में रहने की व्यवस्था कर दी. इसी दौरान रात में चारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया, इसकी जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. आपको बता दें कि शाहबान हाजी इकबाल का भांजा है. शिकायत के बाद पुलिस ने देर रात ही शाहबान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि खनन माफिया के तीन बेटे पहले से ही जेल में हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Trending news