Noida News: जेवर एयरपोर्ट के किसानों का मुआवजा बढ़ाने का ऐलान, सीएम योगी ने दिया न्यू ईयर गिफ्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2567334

Noida News: जेवर एयरपोर्ट के किसानों का मुआवजा बढ़ाने का ऐलान, सीएम योगी ने दिया न्यू ईयर गिफ्ट

Noida Jewar Airport News: जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन कब होगा, इस पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब सस्पेंस खत्म कर दिया है. साथ ही किसानों का मुआवजा बढ़ाने का ऐलान भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया है.

up cm yogi jewar airport

Noida Airport News: उत्तर प्रदेश का बहुप्रतीक्षित नोएडा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट अप्रैल 2025 में देश को समर्पित किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को घोषणा की है कि प्रधानमंत्री इस भव्य एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. यह एयरपोर्ट न केवल क्षेत्र की पहचान बनेगा बल्कि देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा. किसानों से संवाद के दौरान सीएम योगी ने उनकी ज्यादा मुआवजे की मांग भी पूरी कर दी है. सीएम योगी ने जेवर एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण मुआवजे की दर 3100 प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 4300 प्रति वर्ग मीटर करने का ऐलान भी कर दिया.

सीएम योगी ने किसानों से संवाद के दौरान तमाम समस्याओं का समाधान कर दिया, जिसको लेकर लंबे समय से किसान और अन्य भूमि मालिक आंदोलित थे. सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि किसानों को नियमानुसार ब्याज का भुगतान होगा. प्रभावित किसानों को दूसरी जगह आश्रय और रोजगार का भी ख्याल रखा जाएगा. मुख्यमंत्री की घोषणा से किसान उत्साहित दिखे और जय श्रीराम के नारे के साथ अयोध्या में रामलला दर्शन की बात कही. दरअसल, नोएडा के जेवर एयरपोर्ट समेत कई प्रोजेक्ट में भूमि के बदले मुआवजा, 10 फीसदी आबादी के प्लॉट जैसी कई मांगों को लेकर किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे.

भट्टा पारसौल जैसे मामलों का परोक्ष जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा, पहले जहां जमीन के लिए गोलियां चलती थीं, वहां अब किसान खुद आकर अपनी जमीनें दे रहे हैं. अगले 10 साल में जेवर देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनेगा और पूरी दुनिया ये चमत्कार देखी. जेवर एयरपोर्ट के पास ही विमानों की मरम्मत, रखरखाव जैसी सुविधाओं का विकास होगा.यहां मल्टीलॉजिस्टिक हब बनेगा. योगी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के अंतिम चरण में भी भूमि देने वाले किसानों का हित सुरक्षित रखा जाएगा. 2040 तक 7 करोड़ हवाई यात्रियों की क्षमता वाला जेवर एयरपोर्ट की होगी. जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाने का प्रस्ताव भी है. ईस्टर्न पेरीफेरल रोड, यमुना एक्सप्रेस वे, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल से भी जेवर एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी होगी.

पांच रनवे वाला होगा एयरपोर्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एयरपोर्ट क्षेत्र के विकास का केंद्र बनेगा. पांच रनवे वाले इस आधुनिक एयरपोर्ट से स्थानीय किसानों और उद्योगों को बड़ा फायदा मिलेगा. किसानों की उपज, अनाज और फलों के साथ यहां तैयार प्रोडक्ट सीधे देश और दुनिया में पहुंचाए जाएंगे. सीएम योगी ने किसानों को बताया कि जेवर एयरपोर्ट शुरू होने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी. 

सीएम योगी का किसानों को भरोसा
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछली सरकारों की गलतियों से किसानों को जो नुकसान हुआ, उसे मौजूदा सरकार ने सुधारने का प्रयास किया है. किसान सरकार की प्राथमिकता हैं. मुख्यमंत्री ने जेवर पर कहा कि एक दशक के भीतर एयरपोर्ट के आसपास व्यापार, उद्योग और परिवहन की आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इससे क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी.  

बता दें कि नोएडा जेवर एयरपोर्ट, यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो प्रदेश को विकास और रोजगार के नए आयाम पर ले जाएगा. अप्रैल 2025 का यह ऐतिहासिक उद्घाटन न केवल क्षेत्र के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का समय होगा.  

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gautambudh Nagar Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी देखें : DND टोल टैक्स फ्री रखने पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, लाखों यात्रियों पर पड़ेगा असर

Trending news