Lakhimpur Kheri Latest News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक मां अपने बच्चे की जान बचाने के लिए तेंदुए से लड़ गई. इस घटना के बाद गांव में डर का महौल बना हुआ है.
Trending Photos
Lakhimpur Kheri Hindi News: किसी ने सच ही कहा है कि जितना प्यार एक बच्चे को उसकी मां कर सकती है, उतना शायद ही कोई और कर सकता है. वह अपने बच्चे के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, भले ही उसे मौत का सामना ही क्यों न करना पड़े. लखीमपुर खीरी से आई एक ऐसी ही घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. आपको बता दें कि एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए झांसी की रानी बनकर तेंदुए से लड़ गई.
कहां की है ये घटना?
यह घटना शारदा नगर के जंगल नंबर 10 के मजरा चिखुरीपुरवा गांव की है, जहां मंगलवार शाम एक आठ वर्षीय बालक पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया. जैसे ही मां ने देखा कि उसका बेटा खतरे में है, वह बिना किसी डर के झांसी की रानी की तरह तेंदुए पर टूट पड़ी. लगभग दो मिनट तक उसने संघर्ष किया और आखिरकार अपने बेटे को तेंदुए के चंगुल से छुड़ा लिया. इस संघर्ष में बच्चा घायल हो गया, लेकिन मां की हिम्मत ने उसकी जान बचा ली.
गांव वालों ने जब शोर सुना तो वे मौके पर पहुंचे, जिससे तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। इस घटना के बाद गांव में डर का माहौल है, और वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है.
और पढे़ं: यूपी के स्कूल में बार बालाओं ने लगाया ठुमका, वीडियो सामने आया तो मचा हड़कंप
घर में छिपा तेंदुआ, ग्रामीणों पर बोला हमला, बहराइच में भेड़िये के बाद तेंदुए का खूनी खेल