Lucknow News: लखनऊ-गोरखपुर से गाजियाबाद तक तमतमा रहा सूरज, जनवरी में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, गेहूं की फसल पर असर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2629363

Lucknow News: लखनऊ-गोरखपुर से गाजियाबाद तक तमतमा रहा सूरज, जनवरी में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, गेहूं की फसल पर असर

Lucknow News: इस साल लखनऊ में दिसंबर और जनवरी सबसे गर्म रहे. फरवरी में भी औसत से ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है. ज्यादा तापमान रबी की फसल पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है. इस हफ्ते बारिश होने की संभावना है. जिसे सकारात्मक संकेत माना जा रहा है. पढ़िए पूरी डिटेल

Lucknow News

Lucknow News: इस साल दिसंबर और जनवरी पिछले चार साल में सबसे गर्म रहे. अब फरवरी में भी औसत से ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो फरवरी की शुरुआत में ही ज्यादातर जिलों में तापमान 30 डिग्री के करीब या इससे भी ज्यादा पहुंच गया है. इससे किसानों की चिंता बढ़ी है. ज्यादा दिनों तक तापमान बढ़ने से इसका सीधा असर रबी की फसल पर पड़ने वाला है. देश में सबसे ज्यादा अनाज उत्पादन करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है, लेकिन मौसम का उतार चढ़ाव किसानों को डरा रहा है. 

दो साल तक उत्पादन पर असर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2020-21 में फरवरी में लगातार ज्यादा गर्मी पड़ने से गेहूं के उत्पादन और क्‍वॉलिटी पर प्रभाव पड़ा था. तब फरवरी में तापमान कई दिनों तक लगातार 30 डिग्री के पार रहा. आखिर में 25 से 29 फरवरी तक तो तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस तक रहा था. इससे दाना सिकुड़कर छोटा हो गया और इससे उत्पादन भी घट गया. इसी वजह से 2021-22 में किसानों ने गेहूं की बोआई कम कर दी थी. इससे दो साल तक उत्पादन पर असर पड़ा था. फरवरी और मार्च में लगातार गर्मी और औसत से कम बारिश ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. 

फरवरी और मार्च में अधिकतम तापमान
पिछले साल भी फरवरी और मार्च में अधिकतम तापमान पार हो गया. गनीमत रही कि तापमान लगातार कई दिनों तक 30 डिग्री के पार नहीं गया. अगर लगातार कई दिनों तक फरवरी का तापमान 30 डिग्री के पार जाता है तो फसल पर ज्यादा संकट आता है. इस साल अब तक दिसंबर का अधिकतम तापमान 29.30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह पिछले कई साल में दिसंबर का सबसे ज्यादा तापमान है. ऐसे ही जनवरी में अधिकतम तापमान 28.20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इससे पहले 2021 में ज्यादा अधिकतम तापमान गया था.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की मानें तो फरवरी भी सामान्य से ज्यादा गर्म रहने वाली है. इसकी झलक पहली फरवरी को ही मिल गई. लखनऊ का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और प्रयागराज का तापमान 30.20 डिग्री सेल्सियस रहा. इस हफ्ते लखनऊ का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कुछ नीचे रहेगा, लेकिन प्रयागराज का तापमान पूरे हफ्ते 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा. इसके अलावा झांसी में भी हफ्ते में दो-तीन दिन तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने वाला है.

इस हफ्ते बारिश की संभावना
इसे लेकर यूपी कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिक डॉ. विनोद तिवारी की मानें तो अगर 30 डिग्री के पार तापमान ज्यादा दिन तक रहता है तो फसल पर विपरीत असर पड़ने वाला है. आपको बता दें, गेहूं का दाना सर्दी में फूलता है. अब दाना पका नहीं है. लगातार गर्मी पड़ गई तो वह सिकुड़कर छोटा हो सकता है. इस हफ्ते बारिश होने की संभावना है. कहा जा रहा है कि यह सकारात्मक संकेत है.

यह भी पढ़ें: UP Rain Alert: प्रयागराज में प्रचंड गर्मी, बसंत पंचमी पर कई जिलों में एसी वाला मौसम, बारिश से लौटेगी ठंड?

Trending news