Happy Birthday PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली में छिपे है ये रहस्य, इन खास गुणों के स्वामी हैं मोदी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1874978

Happy Birthday PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली में छिपे है ये रहस्य, इन खास गुणों के स्वामी हैं मोदी

PM Modi Birthday: 17 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस मौके पर पढ़ें, क्या कहते हैं उनकी राशि के सितारे. कुछ खास रहस्य जानकार हैरान हो जाएंगे आप 

 

Happy Birthday PM Modi (File Photo)

PM Narendra Modi Birthday: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 में गुजरात के वडनगर में हुआ. उनका शुरूआती जीवन काफी मुश्किलों से भरा हुआ था. घर की आर्थिक स्थिति को सँभालने के लिए उन्हें बचपन में चाय बेचनी पड़ी. लेकिन आज दुनिया उनकी काबिलियत का लोहा मानती हैं. प्रधानमन्त्री मोदी विश्व के सबसे मजबूत और लोकप्रिय नेताओं में से हैं. देश नहीं विदेशों में भी उनके चाहने वाले उनको देखने और सुनने के लिए उत्साहित रहते हैं. उनकी लोकप्रियता के पीछे उनकी म्हणत के साथ साथ उनकी कुंडली में ग्रह नक्षत्रों की दशा का भी बड़ा हाथ है. जानें कि क्या है उनकी कुंडली और क्या गुण होते हैं इस राशि वालों में.

प्रधानमंत्री की राशि और ग्रह दशा 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राशि वृश्चिक है. इस राशि का चिन्ह बिच्छू होता है. वृश्चिक राशि के लोग अपने अंदर कई राज और रहस्य छिपा के रखते है. इनको देखकर कोई उनके अंदरूनी मामलों का अंदाजा नहीं लगा सकता. इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल (Mars) होता है, जोकि उत्साह, सहस और  शक्ति का प्रतीक होता है. मोदी में ये सभी गुण दीखते है.  उनको देखकर या सुनकर सामने वाला भी उत्साह से भर जाता है. इस राशि के लोगों को बहुत अधिक आध्यात्मिक ज्ञान भी होता है.

ये खबर भी पढ़ें- PM Narendra Modi Birthday: पीएम मोदी को जन्‍मदिन में मिला सबसे अनोखा तोहफा, यूपी के इन 400 नेत्रहीन बच्‍चों ने बना दिया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

वृश्चिक राशि वालों के गुण 
वृश्चिक राशि के जातकों में कुछ ऐसे गुण होते हैं जो उन्हें औरों से अलग बनाते हैं. यही गुण प्रधानमंत्री मोदी में भी देखने को मिलते हैं. 

मजबूत इच्छा शक्ति - वृश्चिक राशि वाले लोग मजबूत इच्छा शक्ति वाले होते हैं और हमेशा डटे रहते हैं. इनकी राशि में मंगल जोश और उत्साह का कारक ग्रह है.  
बेबाक और स्पष्टवादी - वृश्चिक राशि के जातक बहुत बेबाक होते हैं और स्पष्ट रूप से अपनी बात कहते हैं.लोग इनकी वाक् कला से बहुत प्रभावित होते हैं.  
रहस्य छिपाने की कला -  वृश्चिक राशि के लोग गुप्त विषयों को पढ़ने समझने में रूचि रखते हैं रहस्यमय जीवन जीते हैं यह लोग अपनी भावनाओं को जल्दी से जाहिर नहीं करते. 
शुरूआती जीवन में संघर्ष -  वृश्चिक राशि में जन्में लोग बहुत मेहनती होते हैं और सब कुछ जल्दी से जल्दी हासिल करना चाहते हैं. हालाँकि इसके लिए उन्हें बहुत संघर्ष पड़ता है. 
विशेषताएं- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये लोग साइंटिस्ट, शिक्षक, कलाकार, सलाहकार और अच्छे राजनितिज्ञ बन सकते हैं. 
भावनात्मक- यह लोग रिश्तों में छल कपट नहीं करते. हालाँकि ऐसे लोग अंदर से बहुत ही इमोशनल होते हैं लेकिन सामने वाले के सामने मजबूत बने रहने की कोशिश करते हैं. 
कमजोरी - बेबाक स्वभाव के कारण इन लोगों को बहुत गुस्सा आता है. कभी कभी यही इनकी कमजोरी भी बन जाता है. 
प्रसिद्धि - वृश्चिक राशि में जन्में लोगों को बहुत प्रसिद्धि मिलती है. आप हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही देख लीजिये.

Trending news