वाराणसी में खाकी शर्मसार!, दारोगा शादी का वादा कर चार साल से कर रहा दुष्‍कर्म, कमिश्‍नर ने बैठाई जांच
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1752601

वाराणसी में खाकी शर्मसार!, दारोगा शादी का वादा कर चार साल से कर रहा दुष्‍कर्म, कमिश्‍नर ने बैठाई जांच

यूपी के वाराणसी में खाकी एक बार फ‍िर दागदार हुई है. लक्सा थाना क्षेत्र के औरंगाबाद स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी कॉलोनी की रहने वाली युवती ने सिगरा नगर निगम चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है.

Vanarasi news (File Photo)

Varanasi News: यूपी के वाराणसी में खाकी एक बार फ‍िर दागदार हुई है. लक्सा थाना क्षेत्र के औरंगाबाद स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी कॉलोनी की रहने वाली युवती ने सिगरा नगर निगम चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि चौकी प्रभारी द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. 

कई बार बुलाकर रेप किया 
युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात साल 2019 में चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह से हुई थी. इसके बाद दोनों मिलते रहे. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ती गईं. आरोप है कि दारोगा ने युवती से शादी का वादा करके कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाकर उसके साथ रेप किया. आरोप है कि जब युवती ने साल 2022 में शादी के लिए दबाव बनाया तो उसे जान से मारने की धमकी दी. 

ये भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2023 : कांवड़ यात्रा कब से शुरू?, सावन में क्‍या है इसका महत्‍व, कितना पुराना भगवान शिव के जलाभिषेक का इतिहास

20 जून को भी फोन पर दी धमकी 
पीड़िता ने आला अधिकारियों से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि दारोगा प्रकाश सिंह ने एक बार उसके घर पर आकर फायरिंग करते हुए उसकी मां के साथ भी मारपीट की. आरोप है कि  बीती 20 जून 2023 को भी दारोगा प्रकाश सिंह ने मोबाइल पर कॉल करके जान से मारने की धमकी दी. इससे पीड़िता का परिवार डरा सहमा हुआ है.

पुलिस कमिश्‍नर ने दिए जांच के आदेश 
वहीं, पीड़िता की शिकायत पर आला अधिकारियों ने लक्सा थाना प्रभारी को मामले की जांच करने का आदेश दिया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वाराणसी के पुलिस कमिश्‍नर ने पूरे मामले में जांच करने का आश्‍वासन दिया है. उनका कहना है कि अगर दारोगा दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ धाम में 10 स्‍वरूपों में होंगे बाबा के दर्शन, सावन माह से आरती के लिए देना होगा ज्यादा शुल्क

Trending news