BJP List: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी गरजेंगे सीएम योगी, बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में यूपी से 8 नाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2602781

BJP List: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी गरजेंगे सीएम योगी, बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में यूपी से 8 नाम

BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी हो गई है. इस लिस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ नाथ के अलावा उत्तर प्रदेश के कई नेता शामिल हैं.

 

up cm yogi adityanath

BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में उत्तर प्रदेश के कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. इसमें सबसे ऊपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम है. इस सूची में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नाम है. साथ ही गाजियाबाद से भाजपा सांसद अतुल गर्ग भी हैं. इसमें गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला का भी नाम है. अगर यूपी से प्रतिनिधित्व के आधार पर देखें तो कुल आठ नाम है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी हैं.

बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए 40 नामों वाली स्टार कंपेनर की लिस्ट जारी की है. मालूम हो कि पीएम मोदी के बाद किसी भी राज्य के विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ की सबसे ज्यादा मांग रहती है. हरियाणा में बंटेंगे तो कटेंगे के उनके नारे ने पासा पलटने का काम किया था. महाराष्ट्र में भी भाजपा के महायुति गठबंधन की जो सुनामी आई, उसमें सीएम योगी के हिन्दुत्व के मुद्दे पर ध्रुवीकरण का बहुत बड़ा योगदान रहा है. कश्मीर से लेकर कर्नाटक, झारखंड या त्रिपुरा का ही चुनाव क्यों न हो, सीएम योगी चुनाव प्रचार में मोर्चा संभालते हुए दिखते हैं. यूपी में मथुरा सांसद हेमा मालिनी और आजमगढ़ से पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी प्रचार करते दिखेंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी नाम है. 

इसमें पीएम मोदी के बाद लखनऊ से सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम है. बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शामिल हैं. केंद्रीय मंत्रियों में अमित शाह, पीयूष गोयल और नितिन गडकरी, हरदीप सिंह पुरी, धर्मेंद्र प्रधान भी हैं. मुख्यमंत्रियों की बात करें तो हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम भी है. राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी फेहरिस्त में हैं. 

fallback

Trending news