Barabanki Latest News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दिल दहाला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक नाई ने बुर्जग व्यक्ति की गर्दन काट दी. आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
Trending Photos
Barabanki HIndi News/नितिन श्रीवास्तव: बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र के अनवारी गांव में बुधवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां एक नाई ने शेविंग करते समय 70 वर्षीय बुजुर्ग की गर्दन उस्तरे से काट दी. पीड़ित वृद्ध रामसागर पाल शेविंग कराने के लिए नाई आदिल की दुकान पर गए थे, तभी नाई ने अचानक उस्तरे से उनकी गर्दन पर हमला कर दिया.
गर्दन कटने से वृद्ध की स्थिति गंभीर हो गई और वह बेहोश होकर गिर पड़े. नाई आदिल ने यह देख दुकान बंद की और मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घायल वृद्ध को लहुलुहान देख पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.
पुलिस ने आरोपी नाई को मनोरोगी बताते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं, घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति बनी, जिसे शांत करने के लिए पुलिस फोर्स तैनात किया गया. सीओ जगतराम कनौजिया ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा कि फिलहाल मामला उस्तरे से चोट लगने का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पूरी जांच की जा रही है.