जौनपुर में दिनदहाड़े शख्स को उतारा मौत के घाट, दुकान पर चाय पीते समय बरसाईं गोलियां
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1505362

जौनपुर में दिनदहाड़े शख्स को उतारा मौत के घाट, दुकान पर चाय पीते समय बरसाईं गोलियां

Jaunpur News: जौनपुर में बुधवार को दिनदहाड़े एक शख्स की हत्या कर दी गई. बाइक सवार बदमाशों ने दुकान पर चाय पीते समय ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.

जौनपुर में दिनदहाड़े शख्स को उतारा मौत के घाट, दुकान पर चाय पीते समय बरसाईं गोलियां

अजीत सिंह/जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार दिनदहाड़े बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक व्यक्ति को मौत की नींद सुला दिया. दिनदहाड़े गोलियां चलने से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया. यह सनसनीखेज़ वारदात सुजानगंज थाना क्षेत्र चौतीपुर गांव में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को हिरासत में लिया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर विरोध जताया. 

आपको बात दें कि सुजानगंज थाना क्षेत्र के चैतीपुर गांव निवासी राम आसरे यादव उर्फ नन्हे यादव उम्र लगभग 50 वर्ष अपने कुछ साथियों के साथ गांव में स्थित एक चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे. उस समय दिन में करीब एक बजे बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचकर नन्हे यादव को लक्ष्य करके ताबड़तोड़  गोली चलाई  गोली लगने से घायल नन्हे  यादव की मौके पर ही मौत हो गई.

इस घटना की जानकारी  ग्रामीणों को लगी बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर सुजानगंज से बदलापुर जाने वाले मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे. मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण के समझाने बुझाने के बाद जाम को ग्रामीणों ने समाप्त कर दिया. तब जाकर यातायात सुचारु रुप से चल सका है. 

UP: 5 IPS अधिकारियों को नहीं मिलेगा प्रमोशन, योगी सरकार ने इस वजह से रोकी पदोन्नति

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तीन असलह और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. घटना में फरार चल रहे अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के बाद प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि क्षेत्र में भगदड़ मच गई और वहां आस-पास की दुकानें बंद हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहां भेज दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि घटना जमीनी विवाद को लेकर घटित हुई है. पुलिस अभी भी मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है.

Watch Horoscope 2023: आने वाले साल के लिए सभी 12 राशियों का करियर और आर्थिक राशिफल

 

Trending news