आपने अक्सर अपने घर के बड़ों से सुना होगा कि घर में साफ-सफाई रखने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार भी जिस घर में मकड़ी के जाले और गंदगी होती है वहां नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होने लगती है.
Trending Photos
Vastu Tips: आपने अक्सर अपने घर के बड़ों से सुना होगा कि घर में साफ-सफाई रखने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है, तो वहीं घर में पड़ी गंदगी दरिद्रता लेकर आती है. दरअसल वास्तुशास्त्र के अनुसार भी घर में पड़ी गंदगी और मकड़ी के जाले (Spider Webs) अशुभ माने जाते हैं. लेकिन कई लोग वक्त की कमी के चलते समय पर अपने घर की सफाई नहीं कर पाते. अगर आप भी समय पर अपने घर की सफाई नहीं कर पाते, तो ये खबर आपके काम की है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस घर में मकड़ी के जाले होते है वहां नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होने लगती है. घर के सभी सदस्य आलसी और चिड़चिड़े हो जाते हैं. इसके साथ ही घर में लगे जाले आपके घर की सुंदरता को भी बिगाड़ देते हैं. अगर आपके घर में भी कहीं भी मकड़ी का जाला लगा हुआ है, तो उसे तुरंत निकाल दें.
Vastu Tips: भूलकर भी घर की इस दिशा में न रखें डस्टबिन, सहना पड़ेगा बड़ा नुकसान
वैज्ञानिक कारण
विज्ञान के अनुसार घर में मकड़ी के जाले होने से घर के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मकड़ी के शरीर पर बैक्टीरिया मौजूद होते हैं और यह जालों के माध्यम से घर के सभी हिस्सों में पहुंच जाती है. घर से ये बैक्टीरिया आपके शरीर में पहुंचते हैं, जो आपको बीमार कर सकते हैं. इसलिए घर में मकड़ी के जाले नहीं लगने देना चाहिए.
इन टिप्स को फॉलो कर पा सकते हैं जालों से निजात
पिपरमिंट ऑयल का स्प्रे
मकड़ी पिपरमिंट ऑयल की गंध से दूर भागती है. मकड़ी के जालों से निजात पाने के लिए आप घर के कोनों के आसपास पिपरमिंट ऑयल का छिड़काव करें. ऐसा करने से जालें कम लगेंगे.
सफेद सिरका
सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें. इसे मकड़ी के जाले बनाने वाली जगह और उसके आस-पास छिड़क दें. ऐसा करने से मकड़ी के जाले की समस्या से निजात मिलेगा.
तंबाकू
तंबाकू की गंध से भी छिपकलियां दूर भागती हैं. घर के जिस कोने में जाले लग रहे हों वहां तंबाकू को रखने से इसकी तेज गंध से मकड़ियां घर से दूर भाग जाएंगी.
हर हफ्ते सफाई
मकड़ी के जालों की सफाई के लिए हर हफ्ते घर को साफ करें. इस दौरान मकड़ी के नए जालों को भी हटा दें. ऐसा करने से आपको जाले की समस्या से निजात मिल जाएगा.
Disclaimer- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. zee upuk इनकी पुष्टि नहीं करता है.
Watch live TV