Maha Kumbh News: पिछले 24 घंटों में खालिस्तानी आतंकियों की बौखलाहट की दो घटनाएं सामने आई हैं. पाकिस्तान में छिपे खालिस्तानी आतंकी रणजीत नीटा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी, जबकि गुरपतवंत सिंह पन्नू ने महाकुंभ 2025 पर हमले की गीदड़भभकी दी.
Trending Photos
Maha Kumbh News: पिछले 24 घंटों में खालिस्तानी आतंकियों की बौखलाहट की दो घटनाएं सामने आई हैं. पाकिस्तान में छिपे खालिस्तानी आतंकी रणजीत नीटा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी, जबकि गुरपतवंत सिंह पन्नू ने महाकुंभ 2025 पर हमले की गीदड़भभकी दी.
एनकाउंटर के बाद बढ़ी बौखलाहट
खालिस्तानी आतंकी इसलिए परेशान हैं क्योंकि यूपी के पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में तीन खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया. इस एनकाउंटर के बाद से ही आतंकियों की सांसे अटकी हुई हैं. पाकिस्तान और अमेरिका में बैठे आतंकी धमकियां दे रहे हैं, लेकिन यह उनकी बौखलाहट को ही दर्शाता है.
पन्नू और नीटा की धमकियां
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने प्रयागराज के महाकुंभ मेले में हमले की धमकी दी है. उसने इसे हिंदुत्व का आखिरी महाकुंभ बताते हुए तीन प्रमुख शाही स्नानों को निशाना बनाने की बात कही है...
14 जनवरी: मकर संक्रांति
29 जनवरी: मौनी अमावस्या
3 फरवरी: अंतिम शाही स्नान
दूसरी ओर, रणजीत नीटा ने यूपी सरकार और पुलिस को खालिस्तानी आतंकियों के मारे जाने का खामियाजा भुगतने की धमकी दी है.
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
इन धमकियों के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गई हैं. महाकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा के लिए जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी रखी जा रही है.
एंट्री प्वाइंट्स पर बैरिकेडिंग: मेला क्षेत्र के हर प्रवेश बिंदु पर तीन स्तर की बैरिकेडिंग की गई है.
पुलिस बल की तैनाती: बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी हर बैरिकेडिंग प्वाइंट पर तैनात हैं.
जांच प्रक्रिया तेज: आने-जाने वाले सभी मार्गों पर सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है.
एसएसपी महाकुंभ का बयान
महाकुंभ के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. हर एंट्री प्वाइंट पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां हर संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं.
खालिस्तानियों की धमकी के पीछे बौखलाहट
तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद खालिस्तानी आतंकी बौखलाए हुए हैं. जो आतंकी अपनी जान बचाने के लिए छिपे बैठे हैं, वे हमले की तारीख बताकर डर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी हर साजिश को नाकाम करने के लिए कमर कस ली है.