Men Skin Care Tips: तेज धूप से स्किन हो रही है डैमेज, ट्राई करें डी-टैनिंग के घरेलू नुस्खे
Advertisement
trendingNow11791518

Men Skin Care Tips: तेज धूप से स्किन हो रही है डैमेज, ट्राई करें डी-टैनिंग के घरेलू नुस्खे

Men Tips For De-Tanning: लड़कों को भी मुलायम और चमकदार त्वचा की चाहत होती है. लेकिन जैसा कि लड़कों को लंबे समय तक धूप में बाहर रहना पड़ता है, इसके चलते उनकी स्किन सन डैमेज हो जाती है. आपके लिए हम कुछ आसान घरेलू उपाय लेकर आए हैं, इन्हें डी-टैन के तौर पर ट्राई कर सकते हैं.

 

Men Skin Care Tips: तेज धूप से स्किन हो रही है डैमेज, ट्राई करें डी-टैनिंग के घरेलू नुस्खे

Home Remedies For De-Tanning: लड़कियों की तरह अगर लड़के भी सन टैन से परेशान हैं, तो चिंता न करें, हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिसे अपनाकर आपको बहुत फायदा दिखेगा. पुरुषों की मुलायम और चमकदार त्वचा के लिए ये उपाय अपना सकते हैं. दरअसल, पुरुषों की लाइफस्टाइल के चलते उनकी त्वचा लंबे समय तक धूप के संपर्क में रहती है. जिसके कारण पिगमेंटेशन शुरु हो जाता है और सन डैमेज से स्किन की टोन को फीकी पड़ने लगती है. यहां जानिए डी-टैन के कुछ आसान उपाय...

1. शहद और नींबू का रस-
लड़कों की चमकदार स्किन के लिए नींबू का रस और शहद बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. लेमन एक नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट है, जो सन टैन रिमूवल में मदद करता है. आप एक ताजा नींबू का रस लें और उसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं. फिर इसे अपने फेस पर अप्लाई करें. इसके लगाने से चेहरे की मृत कोशिकाएं यानी डेड सेल्स आसानी से हट जाएंगी. आप चाहें तो इसमें थोड़ी चीनी भी मिला सकते हैं. त्वचा पर धीरे से स्क्रब करें. फिर 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें. एक हफ्ते बाद आपको रिजल्ट साफ नजर आएंगे. 

2. चीनी, कॉफी और नारियल तेल
चेहरे के लिए कॉफी बहुत फादेमंद मानी जाती है. कॉफी डी-टैनिंग गुणों के अलावा मुंहासों को भी दूर करने में मददगार होती है. इसे चेहरे पर लगाने से फाइन लाइंस कम होती हैं. वहीं नारियल तेल स्किन को नमी प्रदान करता है. आप आधा चम्मच कॉफी पाउडर, एक स्पून नारियल तेल और आधा स्पून चीनी लें. इसका गाढ़ा पेस्ट बनाएं और 10 मिनट तक अपने फेस पर स्क्रब करें और फिर धो लें. रोजाना इस पैक को लगाने से आपके फेस का टैन आसानी से दूर हो जाएगा.

Trending news