MP Constable Answer Key: एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है. कैंडिडेट्स आंसर-की चेक करने का आसन तरीका यहां जान सकते हैं. वहीं, गलत प्रश्नों पर 2 मार्च तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
Trending Photos
MP Police Constable Answer Key Released: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPPEB) ने एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की रिलीज कर दी है. ऐसे कैंडिडेट्स जो एमपी पुलिस की भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. यहां हम कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए आंसर-की डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं.
इस तारीख तक दर्ज करना होगा ऑब्जेक्शन
मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी हो चुकी है. अब कैंडिडेट्स गलत प्रश्नों पर 2 मार्च 2023 तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे. आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स के पास केवल कल तक का समय है.
ऑब्जेक्शन फीस
ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को 50 रुपये पर क्वेश्चन के हिसाब से शुल्क का भुगतान करना होगा.बता दें कि कैंडिडेट द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति सही होने पर वह शुल्क वापस कर दिया जाएगा. वहीं, ऑब्जेक्शन उन्हीं प्रश्नों पर दर्ज किया जा सकेगी, जिसके लिए सबूत के तौर पर कैंडिडेट्स संबंधित डॉक्यूमेंट लगाएंगे.
गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की होगी. इसके बाद रिजल्ट की घोषणा भी कर दी जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 20 मार्च 2023 तक जारी कर दिया जा सकता है. रिजल्ट MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध किए जाएंगे.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद एमपी पुलिस रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
एमपी पुलिस का रिजल्ट आपके सामने होगा.
इसकी एकखॉपी डाउनलोड करके रख लें.,
भरे जाएंगे 462 पद
इस भर्ती के जरिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा कुल 462 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी को हुआ था.
रिटन एग्जाम में क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट और फिर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. हालांकि, रिजल्ट को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल डिटेल शेयर नहीं की गई है.