बॉस से छुट्टी को लेकर हुआ झगड़ा तो एम्प्लाई ने ऑफिस में छोड़ दिए 20 कॉकरोच, इतने साल की हुई जेल
Advertisement
trendingNow11545108

बॉस से छुट्टी को लेकर हुआ झगड़ा तो एम्प्लाई ने ऑफिस में छोड़ दिए 20 कॉकरोच, इतने साल की हुई जेल

Boss Fight With Employee: दुनियाभर में कई ऐसे कंपनी के मालिक या बॉस हैं जिन्हें अपने कर्मचारी के साथ कैसा व्यवहार करना है यह अच्छे तरीके से समझ नहीं होती. जब कर्मचारी अपने बॉस से तंग आ जाता है तो कुछ न कुछ उल्टा-सीधा कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाता है.

 

बॉस से छुट्टी को लेकर हुआ झगड़ा तो एम्प्लाई ने ऑफिस में छोड़ दिए 20 कॉकरोच, इतने साल की हुई जेल

Cockroaches Dispute With Boss: दुनियाभर में कई ऐसे कंपनी के मालिक या बॉस हैं जिन्हें अपने कर्मचारी के साथ कैसा व्यवहार करना है यह अच्छे तरीके से समझ नहीं होती. जब कर्मचारी अपने बॉस से तंग आ जाता है तो कुछ न कुछ उल्टा-सीधा कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाता है. बाद में भले ही क्यों न इसके लिए जेल ही जाना पड़े. कुछ ऐसा ही ब्रिटेन में एक घटना देखने को मिली, जब छुट्टी को लेकर उसके बॉस से झगड़ा हो गया. इसके बाद उसने जो किया उसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. ब्रिटेन के एक शेफ ने अपने बॉस के छुट्टी के वेतन को लेकर हुए विवाद से निपटने के लिए एक अजीबोगरीब तरीका निकाला.

बॉस से झगड़ा होने पर एम्प्लाई ने किया ऐसा काम

इंग्लैंड के लिंकन में एक पब की रसोई में 20 कॉकरोच छोड़ने के लिए एक शेफ को करीब ढेड़ साल यानी 17 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी. टॉम विलियम्स के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति ने लिंकनशायर के काउंटी शहर स्थित ब्रेफोर्ड पूल में रॉयल विलियम फोर्थ बार की रसोई में काम करता था, लेकिन जब उसकी बॉस से अनबन हुई तो वह 20 कॉकरोच पकड़ कर ले आया और ऑफिस के अंदर छोड़ दिया. छुट्टी के सैलरी को लेकर हुए विवाद के बाद कथित तौर पर यह घटना 11 अक्टूबर को घटी. लिंकन क्राउन कोर्ट में पेश किए गए सबूतों के अनुसार, 25 वर्षीय शख्स पर बार की रसोई में कॉकरोच की धमकी देने का आरोप लगाया गया था.

17 महीनों तक गुजारना पड़ेगा जेल

विवाद तब शुरू हुआ जब शेफ का अवकाश वेतन £100 (लगभग 10,000 रुपये) निर्धारित किया गया था. दो दिन बाद निराश शेफ बार में लौटा और एक जार से किचन में 20 कॉकरोच छोड़ दिए. जगह को अच्छी तरह से साफ करने के लिए सदस्यों को कीट नियंत्रण को बुलाना पड़ा और बार को बंद करना पड़ा. न्यायाधीश द्वारा शेफ को सत्रह महीने की जेल की सजा दी गई थी. इसके अलावा, उसे कुल 200 घंटे की अनपेड कम्युनिटी सर्विस करनी होगी.

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news