Trending Photos
Cab Driver Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कैब ड्राइवर को एक महिला यात्री से गाली-गलौच और धमकियों का सामना करते हुए शांत और संयमित तरीके से स्थिति को संभालते हुए दिखाया गया है. महिला केवल सात मिनट की देरी से परेशान थी, उसने ड्राइवर पर शारीरिक और मानसिक हमले किए, लेकिन ड्राइवर ने पूरी तरह से संयम बनाए रखा, जिससे उसे ऑनलाइन सपोर्ट मिला.
महिला का आपत्तिजनक व्यवहार
वीडियो की शुरुआत महिला द्वारा ड्राइवर को देर से आने के लिए डांटने से होती है. फिर उसकी गुस्सा और भी बढ़ता है, और वह ड्राइवर को हिंदी और अंग्रेजी में गालियां देने लगती है, साथ ही उसके परिवार को भी नहीं छोड़ती. एक बिंदु पर वह ड्राइवर पर थूक देती है, जो दर्शकों के लिए बेहद चौंकाने वाला था.
ड्राइवर का संयमित व्यवहार
महिला की लगातार गाली-गलौच के बावजूद ड्राइवर पूरी तरह से शांत रहता है. वह पलटवार करने के बजाय शांतिपूर्वक उसे सलाह देता है कि वह अपनी शिकायत कैब कंपनी से करें. जब महिला का व्यवहार लगातार बुरा होता जाता है, तो ड्राइवर विनम्र लेकिन दृढ़ता से उसे गाड़ी से बाहर निकलने और दूसरा वाहन लेने के लिए कहता है.
सोशल मीडिया पर गुस्सा और समर्थन
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया, जहां एक यूजर ने लिखा, "यह कैब ड्राइवर सात मिनट देर से पहुंचा था. महिला ने ड्राइवर को गालियां दीं,धमकियां दीं और उस पर थूका. लेकिन ड्राइवर ने कभी भी अपना आपा नहीं खोया. वह शांत और संयमित रहा. अच्छा हुआ कि उसने इस घटना को रिकॉर्ड किया, वरना समाज उसे दोषी मान लेता. इस महिला को पूरे भारत में कैब बुक करने से बैन कर देना चाहिए. उसे अपनी कार खरीदनी चाहिए और खुद यात्रा करनी चाहिए."
सोशल मीडिया पर बवाल
सोशल मीडिया पर महिला के व्यवहार की कड़ी निंदा की गई और ड्राइवर के धैर्य की सराहना की गई. एक यूजर ने सवाल किया, “सात मिनट की देरी पर इतना हंगामा क्यों?” एक अन्य यूजर ने कहा, “अगर उसे देरी से इतनी परेशानी हो रही थी, तो उसे यात्रा रद्द कर देनी चाहिए थी, बजाय इसके कि वह ड्राइवर पर हमला करती."
कुछ यूजर्स ने इसके सामाजिक प्रभाव पर भी ध्यान दिया. एक ने लिखा, “कैब सर्विसेज को अपने ड्राइवरों को इस तरह के आक्रामक ग्राहकों से बचाना चाहिए.” एक अन्य यूजर ने कहा, “जब उसने ड्राइवर के बच्चों का अपमान किया, तो उसने हर सीमा को पार कर दिया." एक ने लिखा, “अगर महिला इतनी जल्दी में थी, तो वह यात्रा रद्द कर सकती थी और दूसरा वाहन ले सकती थी. ड्राइवर पर क्यों चिल्लाना?”