Optical Illusion: 10 सेकेंड में करिए अपना IQ टेस्ट, करना है ये छोटा सा काम; 'd' लिखे हुए चार्ट में ढूंढ़िए 'b'
Advertisement
trendingNow11255495

Optical Illusion: 10 सेकेंड में करिए अपना IQ टेस्ट, करना है ये छोटा सा काम; 'd' लिखे हुए चार्ट में ढूंढ़िए 'b'

IQ Test: यदि आप अपना IQ टेस्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक छोटा सा टास्क करना होगा. इस ऑप्टिकल इल्यूजन में d लिखे गए हैं. आपको बस इन d लेटर्स के बीच में b को ढूढ़ना है. लेकिन इसके लिए एक समय सीमा है. आपको यह काम 10 सेकेंड में पूरा करना है. 

 

Find B in Chart of D

IQ Test Trick: IQ टेस्ट करने के लिए कई तरीके होते हैं. नंबर पजल्स सॉल्व करना, ब्रेन टीजर्स या किसी तस्वीर से कुछ ढूढ़ना, ये सब IQ टेस्ट करने के तरीक़ों में शामिल हैं. इनसे आपके दिमाग की क्षमता का पता चलता है. साथ ही ये एक तरह से आपके दिमाग की एक्सरसाइज़ भी करवा देते हैं. साथ ही आपके माइंड को और शार्प कर देते हैं. ऐसी ही मिलती-जुलती एक और ट्रिक है, जिससे आपके दिमाग की क्षमता का पता लगाया जा सकता है. वह है, एक जैसे नजर आने वाले अंग्रेजी अल्फाबेट के अक्षर. यह एक खास तरह का ऑप्टिकल इल्यूजन है. इसमें d लेटर्स के बीच से b लेटर्स को ढूंढ़ना है. 

10 सेकेंड का है चैलेंज

इस खास ऑप्टिकल इल्यूजन में d लेटर्स का एक चार्ट है, जिसमें से आपको b लेटर्स को ढूंढ़ना है. लेकिन इस काम के लिए एक शर्त है और वह शर्त ये है कि आपके पास सिर्फ 10 सेकेंड का वक्त है. इन 10 सेकेंड्स में ही आपको b लेटर्स को ढूंढ़ना है. यदि आप ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो आप जीनियस हैं. 

तस्वीर में छिपे हैं कुल इतने b

हम सब भी बचपन में कभी न कभी b और d लिखते या पढ़ते वक्त ज़रूर कन्फ्यूज हुए होंगे. ये पजल भी ऐसा ही है. इसमें d लेटर्स के बीच-बीच में कहीं-कहीं b लेटर्स लिखे गए हैं, जिन्हें आपको ढूंढ़ निकालना है. वैसे तो इसका चैलेंज टाइम 20 सेकेंड का है लेकिन आप यदि 10 सेकेंड में ये कर लेते हैं तो आपका IQ लेवल काफी अच्छा है. अगर आप इस पज़ल को सोल्व करने बैठेंगे तो आराम से कर लेंगे. लेकिन यहां बात समय की है. अगर 10 सेकेंड में आपने तस्वीर में छिपे चारों b ढूँढ लिए तो ख़ुद को जीनियस मान सकते हैं. बता दें कि Playbuzz नाम के क्विज़ एप ने साल 2017 में इस पजल को शेयर किया था जो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

ये खबर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news