Groom Dance Viral Video: हाल ही एक शादी के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हा बीच सड़क पर धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोग भौचक्के हो गए.
Trending Photos
Viral Groom Dance: शादी का माहौल हो और उसमें मस्ती और धमाल न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. लेकिन हाल ही में एक दूल्हे के जबरदस्त डांस ने इंटरनेट पर ऐसा धमाल मचाया कि लोग माइकल जैक्सन तक को भूल गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हा अपनी बारात के दौरान सड़क पर ऐसा डांस करता नजर आ रहा है कि लोग दंग रह गए. बारातियों के बीच में खड़े दूल्हे ने जबरदस्त मूव्स दिखाए, बैकफ्लिप मारी और ऐसे स्टेप्स किए कि देखने वाले बस देखते रह गए.
ये भी पढ़ें..ये हैं दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ियां... अपने से 30 गुना बड़े सांपों का करती हैं शिकार
बारात में दूल्हे का एनर्जी से भरपूर डांस
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा अपनी बारात के साथ सड़क पर खड़ा है. तभी करीना कपूर की फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ का गाना बजने लगता है. जैसे ही म्यूजिक शुरू होता है, दूल्हा खुद पर काबू नहीं रख पाता और इतना जबरदस्त डांस करने लगता है कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं. हालांकि, कुछ ही सेकंड में वहां भीड़ जुट गई और लोग मस्ती में झूमने लगे. दूल्हे ने बॉलीवुड स्टाइल में एक के बाद एक धमाकेदार स्टेप्स किए, और एक बैकफ्लिप मारकर सभी को हैरान कर दिया.
वीडियो देख मदमस्त हुए लोग
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर rakesh.bhatiya.3154 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है जबकि 34 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "भाई, ये शादी है या डांस कॉम्पिटिशन?" दूसरे यूजर ने लिखा, "इतना एनर्जी वाला दूल्हा पहली बार देखा, माइकल जैक्सन भी शरमा जाए." तीसरे ने हंसते हुए लिखा, "ऐसे दूल्हे को घोड़ी की क्या जरूरत? यह तो खुद ही स्टेज शो है."