China Viral News: शंघाई की 40 वर्षीय मेंग ने नकली शादी रचाकर अपने रिश्तेदारों से 14 करोड़ रुपये ठग लिए. उसने एक अनजान व्यक्ति को अमीर बिजनेसमैन बताकर पैसे ऐंठे. जब सच्चाई सामने आई, तो लोग हैरान हो गए.
Trending Photos
Viral News: हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. चीन के शंघाई की 40 वर्षीय महिला मेंग ने एक बड़ी ठगी को अंजाम दिया, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. मेंग ने एक अनजान व्यक्ति को अमीर बिजनेसमैन बताकर अपने रिश्तेदारों से 14 करोड़ रुपये (1.6 मिलियन डॉलर) ठग लिए. जब इस धोखाधड़ी का पता चला, तो कोर्ट ने मेंग को जेल भेज दिया.
कैसे हुई 14 करोड़ की ठगी?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मेंग की रियल एस्टेट एजेंसी बुरी तरह फेल हो गई थी और वह भारी कर्ज में डूब गई थी. पैसों की जरूरत पड़ने पर उसने धोखाधड़ी की साजिश रची. एक दिन मेंग हिचहाइकिंग (सवारी मांगते हुए) कर रही थी, तभी उसकी मुलाकात एक अनजान व्यक्ति से हुई. इसी व्यक्ति को उसने अपने रिश्तेदारों के सामने अमीर रियल एस्टेट टाइकून बताकर पेश किया. उसने एक नकली शादी का नाटक रचाया और रिश्तेदारों को झूठी कहानियां सुनाकर उनसे बड़ी रकम उधार ली.
ये भी पढ़ें: 40 के बाद लाइफ सेट चाहिए? तो आज से ही ये 5 हेल्थ सीक्रेट्स जान लो, लंबी उम्र तक रहेंगे फिट!
अमीर बनने का सपना दिखाकर सबको बेवकूफ बनाया
मेंग ने अपने रिश्तेदारों से कहा कि उसका पति एक सफल बिजनेसमैन है और वह एक बड़े प्रोजेक्ट में निवेश करने वाला है. उसने भरोसा दिलाया कि अगर वे इसमें पैसे लगाते हैं तो उन्हें बड़ा फायदा होगा. रिश्तेदारों को यह सुनकर लालच आ गया और उन्होंने बिना शक किए मेंग को करोड़ों रुपये उधार दे
दिए.
अमीर दूल्हे का सपना दिखाया
मेंग ने अपने रिश्तेदारों को झांसा दिया कि उसका नकली दूल्हा जियांग बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का मास्टरमाइंड है और उसके खास संपर्क हैं, जिससे वे सस्ते में प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. अपने रिश्तेदारों का भरोसा जीतने के लिए मेंग ने 1.2 करोड़ रुपये (137,000 डॉलर) की एक फ्लैट खरीदी और उसे अपने कजिन को आधी कीमत में बेच दिया. इससे रिश्तेदारों को यकीन हो गया कि मेंग सच बोल रही है और वे उसके झांसे में आ गए. बाद में सच्चाई सामने आने पर पूरा मामला खुल गया.
ये भी पढ़ें: Viral Video: स्कूटी का टायर हवा में उठाकर किया खतरनाक स्टंट, अगले ही पल जो हुआ, देख सहम गए लोग-देखें वीडियो
फर्जीवाड़ा पकड़ा गया और मेंग पहुंची जेल
जब रिश्तेदारों ने अपने पैसे वापस मांगे तो मेंग टालमटोल करने लगी. शक बढ़ने पर उन्होंने पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई. असल में जिसे अमीर दूल्हा बताया गया था, वह सिर्फ एक आम आदमी निकला. रिश्तेदारों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मेंग को गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट में जब पूरा मामला सामने आया तो जज ने मेंग को धोखाधड़ी का दोषी ठहराते हुए जेल की सजा सुनाई.
किसी भी बड़े निवेश से पहले करें जांच!
यह मामला दिखाता है कि लालच और झूठे सपनों पर भरोसा करना कितना खतरनाक हो सकता है. बिना जांच-पड़ताल के किसी पर विश्वास करना भारी पड़ सकता है. इसलिए कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले पूरी जानकारी जरूर लें और धोखाधड़ी से सतर्क रहें.