Viral Video : चाय प्रेमियों की संख्या दुनिया भर में काफी ज्यादा है, और इसकी खूबियों या खामियों के बावजूद लोग इसे छोड़ना नहीं चाहते. यही वजह है कि चाय की दुकानों पर हमेशा भीड़ देखने को मिलती है. इसी बीच, एक अनोखी चाय की दुकान चर्चा में है, जो पिछले 100 सालों से लगातार संचालित हो रही है.
Trending Photos
Viral Video : चाय के शौकीन पूरी दुनिया में मिल जाएंगे, और चाहे इस पेय को लेकर कितनी भी चर्चाएं क्यों न हों, लोग इसे छोड़ने का नाम नहीं लेते. इसकी खूबियां और खामियां जानने के बावजूद, चाय प्रेमियों का जोश कम नहीं होता, यही कारण है कि हर चाय की दुकान पर हमेशा भीड़ लगी रहती है. आज हम आपको एक ऐसी अनोखी चाय की दुकान के बारे में बताएंगे, जो पिछले 100 सालों से लगातार चल रही है.
दुकान में कोई दुकानदार नहीं बैठता
यह चाय की दुकान एक श्मशान के सामने स्थित है और इसकी सबसे खास बात यह है कि यहां कोई दुकानदार नहीं बैठता. इसके बावजूद, न तो कभी यहां चोरी हुई और न ही ग्राहकों की कमी रही. यह अनोखी टी स्टॉल पश्चिम बंगाल में मौजूद है, जिसे स्वतंत्रता सेनानी और ब्रू बॉन्ड कंपनी में काम कर चुके नरेश चंद्रा शोम ने शुरू किया था. वर्षों बाद भी यह चाय की दुकान उसी परंपरा के साथ चल रही है, बिना किसी दुकानदार के, और फिर भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
बिना दुकानदार के चल रही 100 साल पुरानी चाय की दुकान
ट्रैवलर इन्फ्लुएंसर आराधना ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल की एक अनोखी चाय की दुकान के बारे में बताया. यह दुकान श्रीरामपुर के चतरा काली बाबू श्मशान घाट के सामने स्थित है और पिछले 100 वर्षों से इसी तरह संचालित हो रही है.
खास बात यह है कि हर सुबह दुकानदार आकर स्टॉल खोलता है और फिर चला जाता है. इसके बाद ग्राहक आते हैं, खुद चाय बनाते हैं, आराम से पीते हैं और पैसे वहीं छोड़कर चले जाते हैं. यह दुकान ईमानदारी की मिसाल बन चुकी है, जहां बिना किसी निगरानी के भी सब कुछ सुचारू रूप से चलता है.
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
ये है दुनिया की अनोखी दुकान
इस अनोखी चाय की दुकान का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट storiesbyaradhana पर शेयर किया गया, जिसे अब तक 19 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 2 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो देखकर लोग काफी हैरान हैं और इसे ईमानदारी की अद्भुत मिसाल मान रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "मैं इस टी-स्टॉल पर जरूर जाना चाहूंगा," जबकि एक अन्य यूजर ने बताया कि कराची में भी इसी तरह की एक पान की दुकान है, जहां लोग इसी तरह की परंपरा निभाते हैं.