Viral Video : शादी के दिन भी ऑफिस का काम करती रही दुल्हन, नहीं मिली मेहंदी लगवाने की फुर्सत; देखें VIDEO
Advertisement
trendingNow12645510

Viral Video : शादी के दिन भी ऑफिस का काम करती रही दुल्हन, नहीं मिली मेहंदी लगवाने की फुर्सत; देखें VIDEO

Viral Video : शादी जैसे खास दिन पर भी काम का दबाव इतना बढ़ गया है कि लोग लैपटॉप खोलने को मजबूर हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दुल्हन शादी के जोड़े में काम करती दिख रही है. इस वीडियो ने वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर नई बहस छेड़ दी है.

Viral Video

Viral Video : आजकल नौकरी का दबाव और बिगड़ता वर्क-लाइफ बैलेंस इस हद तक बढ़ चुका है कि लोग अपनी शादी के दिन भी लैपटॉप लेकर बैठने को मजबूर हैं. यह अजीब जरूर लगता है, लेकिन जिन पर गुजरती है, वही इसे सही मायने में समझ सकते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन शादी के जोड़े में लैपटॉप पर काम करती नजर आ रही है. इस वीडियो ने लोगों को वर्क-लाइफ बैलेंस पर फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है.

क्या है वीडियो में?

इस वायरल वीडियो में एक दुल्हन शादी के दिन अपने लैपटॉप पर व्यस्त दिखाई देती है, जबकि एक व्यक्ति उसके पैरों में मेहंदी लगा रहा है. हालांकि, यह वीडियो कहां और कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी, लेकिन इसने वर्क कल्चर और बढ़ते दबाव को लेकर एक नई बहस जरूर छेड़ दी है.

शादी के खास दिन भी काम की मजबूरी!

शादी हर इंसान के जीवन का एक अहम और यादगार दिन होता है, जहां दूल्हा-दुल्हन ही नहीं, बल्कि परिवार और रिश्तेदार भी जश्न के माहौल में डूबे रहते हैं. लेकिन अगर इस खास मौके पर भी किसी को ऑफिस का काम करना पड़े, तो इसे मजबूरी ही कहा जाएगा. इस वायरल वीडियो को देखकर लोगों को इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति का वह बयान याद आ गया, जिसमें उन्होंने सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी.

सोशल मीडिया पर आई मजेदार प्रतिक्रियाएं

भले ही यह काम करने की मजबूरी हो, लेकिन यूजर्स ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने लिखा कि इतनी मेहनत देखकर नारायण मूर्ति खुद इस दुल्हन को नौकरी दे सकते हैं. वहीं, कुछ ने इसे वर्क-लाइफ बैलेंस की सबसे बड़ी समस्या बताया, जिस पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए.

नारायण मूर्ति की चर्चा 

बता दें, कि इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी. उनके इस बयान ने काफी सुर्खियां बटोरीं और वर्क-लाइफ बैलेंस पर गहरी बहस छेड़ दी. यह चर्चा अब भी जारी है, और यह वायरल वीडियो एक बार फिर इस मुद्दे को सामने ले आया है.

Trending news