Viral Video : स्टेज में डांसर के साथ नाचने को मचल उठे अंकल, आंटी ने बैट लेकर दौड़ाया, देखें मजेदार Video
Advertisement
trendingNow12613471

Viral Video : स्टेज में डांसर के साथ नाचने को मचल उठे अंकल, आंटी ने बैट लेकर दौड़ाया, देखें मजेदार Video

Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिय पर एक जुनूनी डांसर शख्स के मंच पर डांस करने का वीडियो बहुत वायर हो रहा है. जिससे उनकी पत्नी को उन्हें रोकने के लिए बैट का इस्तेमाल करना पड़ा. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

Viral Video

Viral Video : शादी या पार्टी में नाच-गाना न हो तो माहौल अधूरा लगता है. भले ही आजकल लोग डिस्को की धुन पर डांस करना पसंद करते हों, लेकिन आर्केस्ट्रा और मंच पर डांसर्स के साथ नाचने का क्रेज अब भी बरकरार है. कुछ लोग तो संगीत सुनते ही खुद को रोक नहीं पाते और डांस फ्लोर पर पहुंच जाते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डांस के शौक ने एक शख्स को ऐसी स्थिति में डाल दिया कि उनकी पत्नी को उन्हें रोकने के लिए "हथियार" उठाना पड़ा.

राजस्थानी टोपी पहन स्टेज की ओर दौड़े अंकल

वायरल वीडियो को गोपाल सिंह सोलंकी नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. इसमें एक शख्स, जो रंग-बिरंगी राजस्थानी टोपी पहने है, मंच पर डांस कर रही डांसर के गाने "पल्लू गिरा दिया" पर खुद को थिरकने से नहीं रोक पाता. वह कुर्सी से उठकर डांसर के साथ डांस करने लगता है. तभी उनकी पत्नी, बच्चों की प्लास्टिक बैट लेकर, किसी सख्त टीचर की तरह वहां आ जाती हैं और उन्हें डांटते हुए डांस रोकने पर मजबूर कर देती हैं.

यूजर बोले- फूफा जी का बज गया बाजा

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "बहुत तेज से डांस आ रहा है भाई को." वहीं, दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, "फूफा जी का बज गया बाजा." एक अन्य ने कमेंट किया, "मैडम को इनकी हरकत पहले से ही पता थी, इसलिए वो बैट लेकर तैयार थीं."

सोशल मीडिया पर लोग ले रहे चुटकी

लोग इस वीडियो को देखकर न केवल हंसी-मजाक कर रहे हैं, बल्कि इसे बार-बार शेयर भी कर रहे हैं. वीडियो ने यह दिखा दिया है कि डांस का जुनून और मस्ती कभी-कभी लोगों को मुश्किल में भी डाल सकती है. साथ ही, पत्नी की सतर्कता और पति की मासूमियत ने इस वीडियो को और भी मजेदार बना दिया है. यह वीडियो हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रहा है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है.

Trending news