West Bengal News: पश्चिम बंगाल के मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MAKAUT) के Psychology डिपार्टमेंट में महिला प्रोफेसर ने क्लास में ही अपने छात्र से शादी कर ली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूनिवर्सिटी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया और प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा है.
Trending Photos
West Bengal News: पश्चिम बंगाल के एक सरकारी यूनिवर्सिटी के क्लास में ही एक छात्र से महिला प्रोफेसर ने ‘शादी’ कर ली. इसका वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है, जिसके बाद बुधवार को जांच के आदेश दिए गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हालांकि, प्रोफेसर ने दावा किया कि यह एक नाटक था जो उनके विषय की पढ़ाई का हिस्सा था.
अधिकारियों ने कहा कि यह मामला नादिया जिले के हरिंगहाटा में मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MAKAUT) के Psychology डिपार्टमेंट का है. वीडियो में दुल्हन की तरह सजी प्रोफेसर और फर्स्ट ईयर के छात्र को क्लास में ‘सिंदूर दान’ और ‘माला बदल’ (जयमाला) समेत हिंदू बंगाली शादी के अलग-अलग रीति-रिवाज निभाते देखा जा सकता है.
जांच कमेटी का गठन
अधिकारियों ने बताया कि वीडियो के वायरल होने पर विवाद खड़ा हो गया, जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया और प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने बताया कि प्रोफेसर ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को बताया कि यह एक ‘साइको-ड्रामा’ था, जो उनके विषय की पढ़ाई का हिस्सा था और इसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है.
डिपार्टमेंट की इमेज को खराब करने की साजिश
प्रोफेसर ने दावा किया कि वीडियो सिर्फ डिपार्टमेंट के लिए ही रिकॉर्ड किया गया था और Psychology डिपार्टमेंट की इमेज को खराब करने के वास्ते इसे ‘लीक’ कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने तक प्रोफेसर को छुट्टी पर जाने के लिए कह दिया गया है. उन्होंने बताया कि एक कमेटी मामले की जांच कर रही है जिसमें अन्य डिपार्टमेंट्स की तीन महिला संकाय मेंबर शामिल हैं.
कुलपति क्या कहा?
एमएकेएयूटी के कार्यवाहक कुलपति तापस चक्रवर्ती ने कहा, ‘प्रोफेसर ने स्पष्ट किया है कि यह उनके विषय की पढ़ाई का एक हिस्सा था. वीडियो बाहरी प्रसार के लिए नहीं था’. ( भाषा इनपुट के साथ )