Bank Account: गलती से खाते में आ गए 81 करोड़ रुपये..महिला ने तुरंत घर खरीद लिया, लेकिन फिर
Advertisement
trendingNow11380747

Bank Account: गलती से खाते में आ गए 81 करोड़ रुपये..महिला ने तुरंत घर खरीद लिया, लेकिन फिर

Bank Account: नियम के अनुसार महिला को जब पैसे मिले तो उसे कंपनी को संपर्क करना चाहिए था क्योंकि उसे पता था कि पैसा कंपनी से आया है. अगर उसने पैसे नहीं लौटाए तो वह जेल जा सकती है.

Bank Account: गलती से खाते में आ गए 81 करोड़ रुपये..महिला ने तुरंत घर खरीद लिया, लेकिन फिर

Money Mistakenly Transfer in Bank Account: कई बार ऐसा होता है जब किसी एरर के चलते आप पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाते हैं. लेकिन ऐसे भी मामले सामने आए हैं जब किसी एरर के चलते खाते में गलती से पैसे भी चले आते हैं. ऐसी एक घटना सामने आई है जब एक महिला के खाते में अचानक से 81 करोड़ रुपये पहुंच गए. लेकिन इस महिला ने किसी को बताया नहीं और वह रुपये चुपके से निकाल लिए और अलग-अलग कामों में खर्च कर दिया. लेकिन अब मामला उल्टा पड़ गया.

खाते में अचानक से 81 करोड़ रुपये आ गए
दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया के एक शहर की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला का नाम थेवामैनोगरी मैनिवेल है. कुछ समय पहले इस महिला के खाते में अचानक से 81 करोड़ रुपये आ गए. यह महिला काफी खुश हो गई. ना तो इसने अपनी कंपनी को बताया जहां काम करती है और ना ही इसने अपने बैंक को सूचना दी. यह उसे खर्च करने पर लग गई. पहले तो इसने एक बड़ा सा घर खरीद लिया. इसके बाद बचे हुए रुपयों को इसने रिश्तेदारों में बांटना शुरू कर दिया.

कंपनी को आठ महीने बाद पता चली बात
रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने इन रुपयों को अपनी बहन समेत छह लोगों में बांट दिए. अब सवाल यह उठता है कि वह पिसा महिला के खाते में आया कहां से था. असल में हुआ यह कि बताया यह महिला की क्रिप्टो कंपनी से करीब आठ हजार मिलने थे लेकिन कंपनी की गलती की वजह से उनके क्रिप्टो करेंसी खाते में 81 करोड़ रुपये आ गए. यह बात कंपनी को करीब आठ महीने बाद पता चली.

अगर उसने पैसे नहीं लौटाए तो..
जब आठ महीने बाद कंपनी को इस गलती का एहसास हुआ तो उसने महिला से संपर्क किया. कंपनी की बात को अनसुना करते हुए महिला ने कोई जवाब नहीं दिया तो कंपनी ने जब उसे प्रूफ के साथ लीगल नोटिस भेजा तो उसके होश उड़ गए. नियम के अनुसार महिला को जब पैसे मिले तो उसे कंपनी को संपर्क करना चाहिए था क्योंकि उसे पता था कि पैसा कंपनी से आया है. फिलहाल अब उसके पास पैसे नहीं बचे हैं. अगर उसने पैसे नहीं लौटाए तो वह जेल जा सकती है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news